ग़ज़ल

'ऐनुल' बरौलवी

भूके सभी मज़दूर हैं , दे दे निवाला या ख़ुदा

वोटों की ख़ातिर ही इसे , सबने उछाला या ख़ुदा

कपड़ा बदन पर,सर पे छत ,इसको मयस्सर है नहीं

ये माँगता तुमसे नहीं , मस्जिद - शिवाला या ख़ुदा


रोटी के चक्कर में है निकला , गाँव से कोसों ये दूर

मुश्किल घड़ी में हो तुम्हीं इसके रखवाला या ख़ुदा


ये लाॅकडाउन में फँसा है , काम - धंधे बंद हैं

इसको मकाँ मालिक ने घर से है निकाला या ख़ुदा


चलती नहीं कोई सवारी , गाँव कैसे जाए ये

मज़बूर हो पैदल चला , हिम्मत सँभाला या ख़ुदा


हैं साथ में बीबी व बच्चे , सर पे है सामान भी

पैसा नहीं जब जेब को , इसने खँगाला या ख़ुदा


सरकार आँखें मूँदकर , सोई हुई है अब तलक

मज़बूर ओ मज़लूम के मुँह , भूके ताला या ख़ुदा


अब ज़िन्दगी ओ मौत में ,कुछ फ़ासला 'ऐनुल' नहीं

भूके नहीं अब ज़ीस्त का , निकले दिवाला या ख़ुदा


 'ऐनुल' बरौलवी

गोपालगंज (बिहार)

Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
सफेद दूब-
Image
आपका जन्म किस गण में हुआ है और आपके पास कौनसी शक्तियां मौजूद हैं
Image
भोजपुरी भाषा अउर साहित्य के मनीषि बिमलेन्दु पाण्डेय जी के जन्मदिन के बहुते बधाई अउर शुभकामना
Image