--प्रो.(डॉ)शरद नारायण खरे
नीर लिए आशा सदा,नीर लिए विश्वास !
नीर से सांसें चल रही,देवों का आभास !!
लगता बिल्कुल है अमिय,
कहते जिसको नीर !
एक बूंद भी कम मिले,तो बढ़ जाती पीर !!
नीर बिना जीवन नहीं,अकुला जाता जीव !
नीर फसल औ' अन्न है,नीर "शरद" आजीव !!
नीर खुशी है,चैन है,नीर अधर मुस्कान !
नीर सजाता सभ्यता,नीर बढ़ाता शान !!
जग की रौनक नीर से,नीर बुझाता प्यास !
कुंये,नदी,तालाब में,है जीवन की आस !!
सूरज होता तीव्र जब,मर जाते जलस्रोत !
घबराता इंसान तब,अनहोनी तब होत !!
नीर करे तर कंठ नित,दे जीवन को अर्थ !
नीर रखे क्षमता बहुत,नीर रखे सामर्थ्य !!
नीर नहीं बरबाद हो,हो संरक्षित नित्य !
नीर सृष्टि पर्याय है,नीर लगे आदित्य !!
नीर बादलों से मिले,कर दे धरती तृप्त !
बिना नीर के प्रकृति यह,हो जाती है तप्त !!
नीर पूज्य है ,वंदगी,देता है आनंद !
नीर देव की जय करो,जो है ब्रम्हानंद !!
--प्रो.(डॉ)शरद नारायण खरे
प्राचार्य
शासकीय जेएमसी महिला महाविद्यालय
मंडला(म.प्र.)-481661
(मो. 9425484382)
=========================