कितनी नादान थी मैं, खुद को लुटाती रही

  


डॉ सुलक्षणा

वो रूठता रहा बात बात पर, मैं मनाती रही,

उसकी झूठी मोहब्बत में दिल बहलाती रही।

वो हर बार सितम करता रहा, मैं सहती रही,

देख उसके झूठे आँसू खुद को तड़पाती रही।

हर ख़्वाहिश उसकी पूरी, खुद को मारकर,

कितनी नादान थी मैं, खुद को लुटाती रही

जब भी मिलता देता वो वास्ता मोहब्बत का,

बिना सोचे उसके फरेबी बातों में आती रही।

जब दिल भर गया उसका, छोड़ चला गया,

मिन्नतें करके उसके आगे गिड़गिड़ाती रही।

"सुलक्षणा" सच में मोहब्बत अंधी होती है,

मैंने नहीं मानी तुम बार बार समझाती रही।



Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
सफेद दूब-
Image
प्रेरक प्रसंग : मानवता का गुण
Image
भोजपुरी भाषा अउर साहित्य के मनीषि बिमलेन्दु पाण्डेय जी के जन्मदिन के बहुते बधाई अउर शुभकामना
Image