बंद दरवाजे पर दस्तक

 

पूनम शर्मा स्नेहिल

बंद दरवाजे पर फिर आज ,

मुझे किसी ने दस्तक दी ।


रखूँ सबका मैं खयाल,

यही थी उसने आरजू की। 

बाहर घूम रहा कोरोना ,

भीतर ही तुम रहना ।


थोड़ी बंदिश को इस पल,

 पड़ेगा सब को सहना।


 बंद दरवाजा रखना तुम ,

फिर नहीं किसी से डरना ।


रखुँगा तुम सब का ख्याल ,

चाहे पड़े किसी से लड़ना ।


हांँ मैं हूंँ एक बेजान दरवाजा,

पर रखता हूंँ कई जानों का ख्याल। 


खड़ा-खड़ा मैं भी हो जाता,

हूंँ थोड़ा सा कभी-कभी बदहाल।


 नहीं है इच्छा मुझे किसी को ,

अपना दर्द अब कहने की ।


आदत हो गई है अब तो,

 मुझे यह आंँधी तूफान सहने की।


बंद दरवाजे पर फिर आज ,

मुझे किसी ने दस्तक दी।


 रखूँ सबका मैं ख्याल ,

यही थी उसने आरजू की ।


रखूंँ सबका मैं ख्याल ,

यही थी उसने आरजू की ।।


©️®️☯️

Popular posts
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
दि ग्राम टुडे न्यूज पोर्टल पर लाइव हैं अनिल कुमार दुबे "अंशु"
Image
परिणय दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
Image
पितृपक्ष के पावन अवसर पर पौधारोपण करें- अध्यक्ष डाँ रश्मि शुकला
Image