ग़ज़ल

 


डाॕ शाहिदा

हर जगह सजदा किया उसकी तलाश में,

खाक सारी छान डाला उसकी तलाश में |


तारे गिन के रात बीती,गिनती रही अधूरी,

तेज़ धूप में तपता रहा उसकी तलाश में |


नदियों की मौजो में सागर की लहरों में,

बेताब सा यूँ तैरता रहा उसकी तलाश में |


गुलशन और सहरा मे,फूलों की खुश्बू में,

हम रच गयेऔ बस गये उसकी तलाश में |


तूफाँ बनकर सरहद पर भी अकसर हम,

पर्वत से टकरा गये हैं उसकी तलाश में |


इन तपती सड़कों पर कितनी बार चले हैं,

थकीथकी नज़रें अब हैं उसकी तलाश में |




Popular posts
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
परिणय दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
Image
सफेद दूब-
Image
दि ग्राम टुडे न्यूज पोर्टल पर लाइव हैं यमुनानगर हरियाणा से कवियत्री सीमा कौशल
Image