जिम्मेदार कौन

नीलम राकेश 

 अपने आलीशान बंगले के एयरकंडीशन कमरे के कीमती पलंग पर औंधे मुंह पड़ी वह] रो-रो कर निढाल हो चुकी थी । समझ नहीं पा रही थी कि ऐसी क्या कमी हो गई कि हर सुख सुविधा से भरे इस घर का सबसे छोटा बेटा मारूती कार चुराने लगा । उनका लाडला जेल की सीकचों के पीछे बन्द है यह ख्याल ही उन्हें बेचैन किये हुये था ।

आराम कुर्सी पर निढाल पड़े पति की ठंडी सांस ने उनका ध्यान आकर्षित किया ।

‘‘‘‘विपिन के इस पतन के लिये हम जिम्मेदार हैं रूपा ।’’

‘‘‘‘हम ?..................... अरे क्या कह रहे हो तुम \ उठ कर पलंग पर बैठ गयी वह ।

‘‘‘‘याद है विपिन छोटा था जब उसकी टीचर ने हमें बुलाकर बताया था कि विपिन दूसरे बच्चों की कलम] रबर आदि चीजें चुरा लेता है । कभी-कभी मार-पीट कर छीन भी लेता है । और हम दोनों कितनी बुरी तरह उस टीचर पर ही बिगड़ गये थे । यहां तक कि उसकी शिकायत प्रिंसीपल से भी कर दी थी।’’ अतीत को खुली आंॅखों से देखते हुये विपिन के पिता बोल रहे थे ।

‘‘‘‘हां] याद है । लेकिन तब विपिन बहुत छोटा बच्चा था । चोरी-चकारी का अर्थ जानता भी नहीं था । उस उम्र में बच्चे ऐसी हरकतें करते ही हैं ।’’ रूपा ने बेटे का पक्ष लिया ।

‘‘‘‘हां] करते हैं लेकिन बड़े उन्हें सही रास्ता दिखाते हैं ।...............जो तुम आज कर रही हो वही गलती हमने उस समय भी की थी । काश । हमने टीचर की बात पर ध्यान दिया होता] तो आज हम इस दुख का सामना नहीं कर रहे होते ।’’

फटी-फटी आंखों से रूपा पति को देखती रह गई सच का सामना करने की हिम्मत उसमें नहीं थी ।


( नीलम राकेश )

610/60, केशव नगर कालोनी

सीतापुर रोड, लखनऊ 

उत्तर-प्रदेश-226020,              

दूरभाष नम्बर : 8400477299

neelamrakeshchandra@gmail.com

Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
सफेद दूब-
Image
आपका जन्म किस गण में हुआ है और आपके पास कौनसी शक्तियां मौजूद हैं
Image
भोजपुरी भाषा अउर साहित्य के मनीषि बिमलेन्दु पाण्डेय जी के जन्मदिन के बहुते बधाई अउर शुभकामना
Image