नियति के खेल

 

श्वेता शर्मा

नियति को ये मंजूर था

तभी हम तुम मिले

फिर हमारे दिल मे 

मोहब्बत के फूल खिले


नियति की ये चाह थी 

तुमसे ही मेरी राह थी

तुम पर जीवन हारी थी

छोटी सी प्रेम की क्यारी थी


नियति ने फिर खेली चाल

छीना उसने प्रेम का ढाल

जुदा किया दोंनो का साथ

इसमें भी नियति का हाथ


नियति के है खेल निराले

इसके आगे दुनिया हारे

छूट गए अब साथ हमारे

छूट गए अब साथ हमारे


श्वेता शर्मा

रायपुर छत्तीसगढ़

स्वरचित

Popular posts
सफेद दूब-
Image
भोजपुरी भाषा अउर साहित्य के मनीषि बिमलेन्दु पाण्डेय जी के जन्मदिन के बहुते बधाई अउर शुभकामना
Image
जीवन के हर क्षेत्र में खेल महत्वपूर्णः संजय गुलाटी, भेल में अन्तर इकाई बास्केटबाल टूर्नामेंन्ट
Image
साहित्यिक परिचय : बिजेंद्र कुमार तिवारी
Image
मर्यादा पुरुषोत्तम राम  (दोहे)
Image