सरिता त्रिपाठी
लखनऊ। नीलम सक्सेना जी के फेसबुक से तेइसवी काव्य गोष्ठी का आयोजन कल रात नौ बजे उनके फेसबुक पेज @neelansaxenapoet पर होना सुनिश्चित हुआ है। इस कार्यक्रम में निवेदिता रॉय जी, सीमा जैन जी, विशु तिवारी जी, प्रीती भटनागर जी एवं हरप्रीत कौर जी प्रतिभाग करेंगी।