बड़ा अच्छा लगता है,

 

गोविन्द कुमार गुप्ता

वो बारिश वाली राते,

वो मीठी मीठी बातें,

वो दौड़के छत पर जाना

वारिश में खूब नहाना,


बड़ा अच्छा लगता है,2,।।


बरसात झमाझम होना,

वो ख़्वावो में है खोना,

पानी जब बहने लगता,

कागज की नाव चलाना,


बड़ा अच्छा लगता है,2।।


वो ठंडी ठंडी लगती,

वो चिपक के देखो रहती

कमरे में भी है तनकर ,

वह लिपट लिपट कर सोती,

चादर कहते है उसको,

उसकी ही याद है आना,


बड़ा अच्छा लगता है, 2।।


गोविन्द कुमार गुप्ता,

मोहम्मदी लखीमपुर खीरी उत्तर प्रदेश

Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
दि ग्राम टुडे न्यूज पोर्टल पर लाइव हैं अनिल कुमार दुबे "अंशु"
Image
दि ग्राम टुडे न्यूज पोर्टल पर लाइव हैं रुड़की उत्तराखंड से एकता शर्मा
Image
पितृपक्ष के पावन अवसर पर पौधारोपण करें- अध्यक्ष डाँ रश्मि शुकला
Image
दि ग्राम टुडे न्यूज पोर्टल पर लाइव हैं लखीमपुर से कवि गोविंद कुमार गुप्ता
Image