मेरा हिस्सा चुरा के, वक़्त,
कितनी दूर जायेगा |
आएगा मेरा नाम,
बस,ज़रा देर से आएगा
सबको होगा मुझसे काम,
सबको मेरा ख्याल आएगा |
मेरा उछाला हुआ सिक्का,
जब ज़मीं पे आएगा ||
तेरी दहलीज़ का दीपक,
मंदिर में जगमगायेगा |
जल जाएगी दुनियां,
जब सूरज क़दमों में आएगा ||
आएगा मेरा नाम, बस,
ज़रा देर से आएगा !