एक काव्यात्मक अपील -

 



कोरोना ने पैर पसारे

घर में रहना मुन्ना प्यारे 

दादी दादा संग खेलना

खेल नये पुराने सारे ।

कोरोना ने पैर पसारे....


योग ध्यान से जीवन जीना

डाल हल्दी दूध है पीना

तुलसी अदरक और मुनक्का

काढ़ा इनका लेना मीना ।

स्याह मिर्च और दाल चीनी

रोग डरेंगे इनसे न्यारे ।

कोरोना ने पैर पसारे ....


सब जीवों की सुध है लेना

चिड़िया को है दाना देना

देना गैया को भी चारा

जब तक उसका पेट भरे ना ।

कौआ कूकर माँगें रोटी

घूम रहे भूखे बेचारे ।

कोरोना ने पैर पसारे....


पढ़ना पुस्तक सभी पुरानी

पूर्वजों की सत्य कहानी

चलना आदर्शों पर उनके

जीवन जिनका अमिट निशानी ।

सूरज सम जो राह दिखाते

तम से कभी नहीं वे हारे ।

कोरोना ने पैर पसारे......


डॉ. रीता सिंह

एन के बी एम जी कॉलेज , 

चन्दौसी (सम्भल)

Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
पीहू को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं
Image
ठाकुर  की रखैल
Image
कोरोना की जंग में वास्तव हीरो  हैं लैब टेक्नीशियन
Image