शिवबालक गौतम
मोहनलालगंज लखनऊ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की अधीक्षिका ने निगोहां व मऊ में संक्रमण से बचाने हेतु कोरोना जांच अभियान चलाकर 55 जांचे करवाई जिसमे सबकी डीसीरिपोर्ट निगेटिव आई इससे अस्पताल प्रशासन ने राहत की सांस ली।मोहनलालगंज नगर पंचायत क्षेत्र मऊ में प्रशासन एवम् स्वास्थ्य विभाग के निर्देश पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की अधीक्षिका डॉक्टर ज्योति कामले ने टीम गठित कर तीन स्थानों पर भेजी जो कि एक टीम निगोहां तथा दो टीमें नगर पंचायत मऊ पहुंची जो एक टीम मऊ प्राथमिक विद्यालय परिसर के निकट तो दूसरी निवर्तमान जिला पंचायत सदस्य अरविंद कुमार गौतम उर्फ सुनील के मोहल्ले में पहुंची और सभी परिवारों की कोरोना जांच की गई जिसमें दस( 10 )आर टी पी सी आर, (45 )पैतालीस एंटीजन टेस्ट किए गए जिसमे सभी की रिपोर्ट निगेटिव आने से अस्पताल प्रशासन ने राहत की सांस ली।तीनों टीमों में लैब टेक्नीशियन घन श्याम चौरसिया ,ए एन एम दीपाली व आशा संगिनी सावित्री सहित अन्य विभागीय कर्मचारियों ने मौके पर पहुंच कर जांच करने के साथ जरूरतमंदों को दवाई बाटी तथा जांच करने वाली टीम के पास मौके पर पहुंच कर अधीक्षिका डॉक्टर ज्योति कामले ने सभी को सचेत करते हुए कहा की अगर किसी भी व्यक्ति को कोई लक्षण महसूस होते है तो अपनी नजदीकी आशा संगिनी एवम् ए एन एम से तत्काल संपर्क कर जांच करवाए ताकि स्वयं स्वस्थ्य रहने के साथ परिवार को भी सुरक्षित रखे सभी लोग मास्क का जरूर इस्तेमाल करे ।