रीमा महेंद्र ठाकुर
वाराणसी। 10 न्यूज़ एवं गीताश्री साहित्य भारतीय परिषद के संयुक्त तत्वाधान में यूट्यूब चैनल एवं फेसबुक स्ट्रीमीआर्ड पर कल 29 मई शनिवार सायं 7:00 बजे कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया है । कवि सम्मेलन में आमंत्रित कवि / कवियत्री राजनारायण गुप्त "कैमी " संस्थापक गीताश्री साहित्य भारती परिषद , वाराणसी , उत्तर प्रदेश मीनू सरदाना (मंच संचालिका) गुरूग्राम , हरियाणा सुषमा शर्मा "दिया" अंबाला , हरियाणा तथा कीर्ति चौरसिया ,जबलपुर , मध्य प्रदेश हैं।
आप सभी आदरणीय का स्वागत है🙏🙏