नशा मुक्त समाज की आवश्यकता प्रधान पद की दावेदार..... माधुरी अवस्थी

 


शिवबालक गौतम

  मोहनलालगंज  लखनऊ तहसील क्षेत्र के विकास खंड  जबरौली निवासी पूर्व पुलिस कर्मी व समाजसेवी उत्त्तम अवस्थी की पत्नी श्रीमती माधुरी अवस्थी ने प्रधानी की दावेदारी पेश कर नशा मुक्त समाज बनाने की घोषणा की । मोहनलालगंज विकास खंड की ग्राम पंचायत जबरौली के विकास की चर्चा करते हुए कहा जिस प्रकार से विकास होना चाहिए था उस प्रकार नही हो सका और पंचायत की पात्र  जनता को सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ नही प्राप्त हो सका जिसको देखते हुए श्रीमती माधुरी अवस्थी ने जबरौली व उसका  मजरा  बरियार खेड़ा की जनता के बीच पहुच कर जनता से जनसम्पर्क किया सरकार द्वारा दी जाने वाली जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी,  इस मिशन में माधुरी के पति समाजसेवी उत्त्तम अवस्थी व अन्य समाजसेवियों ने उनका सहयोग किया और विगत कई वर्षों से जरूरत मंद जनता की निस्वार्थ भाव से जमकर सेवा की वही कोरोना काल के दौरान हुए लॉक डाउन में समाजसेवी  उत्त्तम अवस्थी ने पंचायत के दर्जनों जरूरतमंद लोगों को खाने पीने की वस्तुएं व अन्य कार्य कर जनता की भरपूर मदद की थी  पंचायत की जनता की मांग पर समाजसेवी उत्त्तम अवस्थी की पत्नी श्री मती माधुरी अवस्थी जबरौली पंचायत से प्रधान पद की दावेदारी ठोक चुकी है । सामान्य महिला सीट होने से  प्रधानी के पद पर उत्तम अवस्थी ने  अपनी पत्नी  माधुरी अवस्थी को पंचायत की  सेवा हेतु मैदान में उतार दिया, जनता के बीच पहुच जनसपंर्क अभियान तेज किये हुए है और जनता भी उनको अपना भरपूर समर्थन दे रही है समस्त गाइड लाइनों का पालन करते हुए वो आगे का चुनावी सफर तय करने लगी जिसमे जनता का सहयोग बेहद अहम है । वही पात्रों को आवास व सरकारी योजनाओं का लाभ  दिलाने का प्रयास करूंगी  पंचायत के  सर्वागीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प बद्ध हूं  पंचायत चुनाव के दौरान कोविड 19 के सारे नियमो का पालन कर व नशामुक्त समाज की मुहिम छेड़ी है और वो अपने  सम्पूर्ण चुनाव के दौरान प्रचार व प्रसार में पंचायत के सर्वागीण विकास व पंचायत को नशामुक्त करने को लेकर कटिबद्ध है । श्री अवस्थी ने कहा कि जब पंचायत की युवा पीढ़ी नशा मुक्त होगी तभी समाज सुधरेगा, नशा मुक्त समाज करने में बुद्धिजीवी वर्ग व पढ़ी लिखी व समझदार  जनता मेरा सहयोग करेगी  और वह अपने सम्पूर्ण चुनाव के दौरान नशा मुक्त समाज की मुहिम जारी रखेंगी । क्योंकि नशे के  आगोश व लत में समाहित हो रही खास तौर पर युवा पीढ़ी को नशे से दूर रखने की जोरदार अपील भी की है, ताकि किसी का भी भाई या बेटा नशे के कुचक्र में न फसे और असमय कॉल के गाल में समाहित न हो ये मेरी प्रथम प्राथमिकता है । यदि पंचायत की जनता ने उन्हें मौका दिया तो  सम्पूर्ण पंचायत का  चहुमुखी विकास करने में कोई कोर कसर शेष नही छोडूंगी।

Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
पीहू को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं
Image
ठाकुर  की रखैल
Image
कोरोना की जंग में वास्तव हीरो  हैं लैब टेक्नीशियन
Image