मासूम के हत्यारो पर कार्यवाही से कतराती नगराम पुलिस



शिवबालक गौतम 

मोहनलालगंज लखनऊ मासूम की हत्या से पीड़ित मा न्याय के लिए दर-दर भटक रही लेकिन नगराम पुलिस कार्यवाही करने से कतरा रही है पीड़ित महिला ने मुख्यमंत्री से न्याय की गुहार की है। मोहनलालगंज के ग्रामीण थाना क्षेत्र नगराम की पीड़ित महिला आरती पत्नी मातादीन निवासी  छगाखेड़ा मजरा देवती  थाना नगराम ने मुख्यमंत्री एवं पुलिस आयुक्त को भेजे शिकायती पत्र में आरोप लगाया कि 23 मई 2020 को विसेन पुत्र शिवकरण, टिंकू पुत्र शिवराम व रामचंद्र पुत्र रामाधार मेरे घर से मेरे पुत्र पंकज आयु 8 वर्ष को घर से बुलाकर ले गए थे घर पहुंचने पर जब पंकज नजर नहीं आया तो मां ने खोजना शुरू किया  तो आसपास के लोगों ने बताया कि उपरोक्त व्यक्तियों के साथ पंकज गया था पूछने पर मौके पर आरोपी  ले गए आरोपियों ने एक गड्ढे में मृतक के पिता एवं ताऊ से कहा कि इस गड्ढे में ढूंढो गहरे गड्ढे में ढूंढने लगे तो मृतक का शव खून से लतपत एवम् 

शरीर पर घाव दिखाई दे रहे थे जो गड्ढे में शव मिला था ।  जिसके मुंह से खून बह रहा था पीड़ित मा ने उपरोक्त विपक्षियों पर हत्या का आरोप लगाते हुए  नगराम थाने में तहरीर दी थी लेकिन पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की, इससे परेशान मासूम मां अपने आंचल के टुकड़े के  आरोपियों की शिकायत दर्ज  कराई लेकिन बेलगाम नगराम पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की जिससे परेशान मा आपने मासूम बच्चे पंकज की हत्या करने वालो को आखिर पुलिस गिरफ्तार करने से क्यो कतरा रही है आरोपियों के विरुद्ध पुलिस आखिर कार्यवाही क्यो नही  कर रही है जब की राजधानी पुलिस बड़े बड़े दावे करती है  पीड़िता ने  पुलिस आयुक्त एवं मुख्यमंत्री को शिकायती पत्र भेजकर न्याय की गुहार की है ।

Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
" रिश्ते अनमोल होते हैं "
Image
सफेद दूब-
Image
दि ग्राम टुडे न्यूज पोर्टल पर लाइव हैं अनिल कुमार दुबे "अंशु"
Image