पति ने भाईयो संग किया यौन शोषण


 


शिवबालक गौतम 

मोहनलालगंज , लखनऊ ।मोहनलालगंज कोतवाली  क्षेत्र में रहने वाली महिला की शादी नौ वर्ष पूर्व हुई एक बेटे के बाद बच्चा न होने पर जबरन बड़े भाईयो के साथ पति ने शारीरिक शोषण कराया विरोध करने पर  धन उगाही के साथ दी तीन तलाक पीड़िता ने मुकदमा पंजीकृत कराया है।मोहनलालगज कोतवाली क्षेत्र की महिला की शादी लखनऊ आलमबाग के रहने वाले मोहम्मद दिलदार से नौ वर्ष पूर्व हुई थी जिसके एक बेटा मोहम्मद अहद हुआ जिसका पालन पोषण करती अा रहीं लेकिन पति ने जब देखा दो वर्ष तक कोई और संतान नहीं हुई तो पत्नी  पर दबाव बनाया की रकम लेकर आयो और उत्पीड़न शुरू कर दिया और बच्चे न होने पर दिलदार ने  फिर जबरन अपने बड़े भाई (जेठ) दोस्त मोहम्मद व जान मोहमद से जबरन शारीरिक संबंध बनवाए की उनसे शारीरिक संबंध बनाए तुम्हें और बच्चे पैदा होंगे,पीड़िता द्वारा मना करने पर मारा पीटा पीड़िता ने कहा की जब और बच्चे नहीं हो रहे तो मेरा क्या कसूर है इसी बच्चे का पालन पोषण करो लेकिन पति ने एक न सुनी, जबरन जेठ से यौन शोषण कराने लगे  तथा शनिवार को फिर मा से रुपए लाने कि बात कही मना करने पर मारा पीटा जब इसकी शिकायत १०९० पर की तो पुलिस के आने के भय से क्रूर पति ने तीन तलाक देते हुए अपने भाईयो के साथ मिलकर मार पीट की जिसकी शिकायत पीड़िता ने अपनी मां से सारी दास्तान बयां की ओर कोतवाली पहुंचकर पति व जेठ के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कराया है पति जबरन मुकदमा वापस लेने का दबाव बना रहा है प्रभारी निरीक्षक दीनानाथ मिश्र ने बताया कि पीड़िता ने तहरीर दी तुरंत मुकदमा पंजीकृत करा दिया गया है आगे की कार्यवाही जारी है ।

Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
भोजपुरी के पहिल उपन्यासकार राम नाथ पांडे जी के पुण्य स्मृति में:--
Image
दि ग्राम टुडे न्यूज पोर्टल पर लाइव हैं यमुनानगर हरियाणा से कवियत्री सीमा कौशल
Image
दि ग्राम टुडे न्यूज पोर्टल पर लाइव हैं अनिल कुमार दुबे "अंशु"
Image