शादी का झांसा देकर करता रहा गलत काम, युवती ने दर्ज कराया बलात्कार का मुकदमा

 


लखनऊ। पारा थाना क्षेत्र के एक मौहल्ले में किराए के मकान में रह कर एक माल में काम करने वाली गैर जनपद निवासी एक युवती ने दीपक नाम के युवक पर शादी का झांसा देकर उसके साथ गलत काम कर गर्भवती करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है । दर्ज मुकदमे में गैर जनपद निवासी 25 वर्षीय युवती ने कहा है कि वह पारा थाना क्षेत्र में किराए पर कमरा लेकर रहती है तथा एक माल में काम करती है । दो वर्ष से उसकी दीपक नाम के लड़के से दोस्ती थी  दोनों प्रत्येक सोमवार को  मिलते थे । दीपक ने शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध स्थापित किया। जिसके चलते वह गर्भवती हो गई। उसके द्वारा शादी के लिए दबाव बनाने पर दीपक शादी से इंकार करते हुए उसे जान से मारने की धमकी दे रहा है। विगत दिवस दीपक ने उसे एक स्थान पर बुलाया और उसके साथ जबरदस्ती गलत काम किया । दीपक उसे गाड़ी में बैठा कर कहीं ले जा रहा था तो वह बहाना बनाकर उसके चंगुल से छूटकर तत्काल 112 को काल किया । पारा थाना पुलिस ने युवती की तहरीर पर धारा  376, 506 के तहत मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
सफेद दूब-
Image
प्रार्थना
Image
ठाकुर  की रखैल
Image