अवैध खनन रोकने के लिए सरोजनीनगर पुलिस पूरी तरह मुस्तैद,अवैध खनन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही




संवाददाता
लखनऊ। सरोजनीनगर इलाके में शनिवार को बिजनौर चौकी अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना के पीछे खनन माफिया रात भर  खनन करते रहे ।जिसकी, जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और अवैध खनन करते एक जेसीबी दो डंपर पकड़कर सीज कर दिया है। क्षेत्र के बिजनौर में प्रधानमंत्री आवास योजना में पिछले कुछ दिनों से बड़े पैमाने पर अवैध खनन किया जा रहा था। जिसकी लगातार शिकायतें भी की जा रहीं थीं।खनन माफिया रॉयल्टी की आड़ में खनन कारोबारी अवैध रूप से सरोजनीनगर बिजनौर से खनन कर आसपास के गाँवों में महंगे दामों में मिट्टी बेंच रहे थे ।जिस पर सरोजनीनगर पुलिस ने शनिवार को अवैध मिट्टी के खनन पर अंकुश लगाने के लिए खनन माफिया को पकड़ने की फिराक में लगी थी। शनिवार को सुबह गस्त के दौरान मिट्टी ले जा रहे वाहनों व जेसीबी मशीन सीज कर दिया गया ।पकड़े गए वाहनों के बारे में जब खनन इंस्पेक्टर से बात की गई तो उन्होंने बताया कि सरोजनीनगर में जो वाहन अवैध खनन करते पकड़े गए हैं, मुझे इसकी कोई जानकारी नहीं है। आप लोगों के माध्यम से जानकारी मिली है। खनन माफियाओं पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।उधर सरोजनी नगर इंस्पेक्टर के मुताबिक अवैध खनन की जानकारी हुई थी ।जिस पर तत्काल पुलिस को मौके पर भेजा गया था। दो डंफर व एक जे सी बी को पकड़ कर सीज कर दिया गया है और बिधिक कार्य वाई की जा रही है ।
Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
पीहू को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं
Image
ठाकुर  की रखैल
Image
कोरोना की जंग में वास्तव हीरो  हैं लैब टेक्नीशियन
Image