ब्यूरो चीफ गणेश प्रसाद द्विवेदी
प्रयागराज।जॉर्ज टाउन थाना क्षेत्र अल्लापुर स्थित बजरंग चौराहे पर अज्ञात बदमाश द्वारा जनरल स्टोर व्यवसायी के ऊपर चलाई गोली, बीच-बचाव करने पहुंचे युवक को किया बुरी तरह घायल।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जॉर्जटाउन थाना क्षेत्र के अल्लापुर स्थित बजरंग चौराहे पर अज्ञात बदमाशों द्वारा जनरल स्टोर के व्यवसायी शोभित केसरवानी पुत्र सतीश केसरवानी निवासी बजरंग चौराहा अल्हापुर को मारने पीटने जाने लगा जहां बीच-बचाव करने पहुंचे सत्यम मिश्र पुत्र जगदीश मिश्र जो कौशांबी जिले से पढ़ने के लिए आया था वह दुकान पर कुछ लेने के लिए खड़ा ही था कि कुछ अज्ञात लोग आकर शोभित केसरवानी के ऊपर जानलेवा हमला करने लगे जहां बीच-बचाव करने पहुंचे सत्यम मिश्रा को भी उन्होंने बुरी तरह पीटा जहां बदमाशों ने अपने को घिरता देख शोभित केसरवानी के ऊपर गोली चला दी मौके पर पहुंचे शोभित केसरवानी के चाचा राजू केसरवानी ने भी बीच-बचाव करनी चाहिए लेकिन तब तक बदमाशों व्दारा रिवाल्वर से तीन राउंड गोलियां चलाते हुए शोभित केसरवानी को घायल कर दिया आनन-फानन में जहां उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां अस्पताल में इलाज़ के दौरान शोभित केसरवानी उर्फ भोलू की मौत हो गई वहीं घायल सत्यम का इलाज चल रहा है।जहां बीच बचाव में सत्यम के कमर में गोली लगी हुई है। सूचना पाते ही मौके पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी एवं जार्जटाउन थाने के सिपाहियों के साथ पीएसी बल के जवान घटनास्थल पर पहुंच गये। जहां प्रशासन द्वारा जांच पड़ताल करते हुए अग्रिम कार्यवाही करने के लिए आश्वासन दिया गया।