ब्यूरो रिपोर्ट
लखनऊ । शिक्षिका और वरिष्ठ साहित्यकारा सुषमा दीक्षित शुक्ला को उनकी साहित्यिक गतिविधियों के लिए विभिन्न संस्थाओं की ओर से सम्मानित किया गया है
श्रीमती शुक्ला को विश्व जनचेतना ट्रस्ट द्वारा साहित्यिक योगदान के लिए ,राष्ट्रकवि दिनकर सम्मान ,प्रदान किया गया है । वहीं रूबरू साहित्यिक संस्था द्वारा साहित्य रत्न सम्मान प्रदान किया गया जबकि जेमिनी अकादमी द्वारा ,भारत गौरव सम्मान मिला है ।
इससे पूर्व भी श्रीमती शुक्ला को उनके साहित्यिक योगदान के लिए कई मर्तबा सम्मानित किया जा चुका है।