जेल शेष एक नाबालिक सहित दो को छोड़ने में तारुन पुलिस कर रही हैं खेल चार दिनों से है थाने में बैठाये गये परिजन परेशान


ब्यूरो रिपोर्ट - अजय कुमार मांझी

*अयोध्या* जनपद अयोध्या ,

       गयासपुर चौकी क्षेत्र के घूरीटीकर निवासी किराना दुकान कारोबारी के गोदम में हुई लाखो रुपये कीमती सामान की चोरी करने के मामले में पुलिस द्वारा पकड़े गये पांच संदिग्धों में से मात्र दो को जेल भेज कर अन्य पर कार्यवाही न करना प्रकरण में लीपापोती की ओर इशारा कर रहा है। पुलिस ने उसी मामले में चोरी का सामान खरीदने में पकड़े गये रामपुर भगन के एक व्यापारी को थाने से छोड़ दिया । जबकि एक नाबालिक सहित दो लोग अब भी तारुन थाने पर चार दिनों से पुलिस द्वारा बैठाये गये हैं।जिनका न तो पुलिस चालान कर रही है न उन्हें थाने से छोड़ रही हैं। थाने पर बैठाये गये नाबालिग राजबली 16 वर्ष व एक अन्य लवकुश निषाद को अभी पुलिस ने थाने से नही छोड़ा है। नाबालिक के भाई राजदेव साहू का कहना है कि मेरे भाई को थाने में पुलिस द्वारा मारपीट कर उसका उत्पीड़न किया जा रहा है। मेरा भाई मुझे फोन कर पैसे देने की मांग करता है। उधर इस प्रकरण में पीड़ित किराना दुकानदार कारोबारी रबीन्द्र कुमार जयसवाल उर्फ मोनू को पुलिस अफसरों ने जिले पर बुलाया हैं। तो राजदेव साहू भी जिले के अफसरों से थाने में बंद नाबालिक भाई को छुड़ाने को गोहार लगाने को घर जाने की बात कही है। पीड़ित कारोबारी का कहना है कि मेरी थाने में दी गई तहरीर में भी छेड़छाड़ हुआ है।

मामले के खुलासे के पूर्व पूछने पर चौकी प्रभारी गयासपुर विरजेंद्र मिश्रा ने बताया था कि पकड़े गये लोगो को हम चोर नही कह सकते यदि कोई कार्यवाही होगी तो हम आपको सूचित करेंगे।

Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
सफेद दूब-
Image
भोजपुरी भाषा अउर साहित्य के मनीषि बिमलेन्दु पाण्डेय जी के जन्मदिन के बहुते बधाई अउर शुभकामना
Image
प्रो. राजाराम शास्त्री जी की 116 वीं जयंती मनायी गयी
Image