मेडिकल स्टोर पर बिक रही थी प्रतिबंधित दवाइयां-पुलिस और ड्रग्स विभाग ने मारा छापा-40 लाख की टैबलेट्स के साथ एक गिरफ्तार

 


एन के मेन वाल रुड़की


रूड़की/मंगलौर:नशे के खिलाफ अभियान चलाते हुए मंगलौर पुलिस ने प्रतिबंधित दवाइयों की बड़ी खेप बरामद की है। इसके साथ ही एक आरोपी को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया है जिसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया है। 


रुड़की सिविल लाइंस कोतवाली में घटना का खुलासा करते हुए एसपी देहात परमिंदर सिंह डोभाल ने बताया कि पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड के निर्देशों का अनुपालन में नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के दौरान एसएसपी हरिद्वार के आदेश पर अभियान चलाया गया मंगलौर क्षेत्र में अलग-अलग संभावित स्थानों पर छापेमारी की गई। 


मुखबिर द्वारा सूचना दी गई कि मंगलौर रोड लंढौरा स्थित शाद मेडिकल स्टोर पर प्रतिबंधित अवैध मनो प्रभावी दवाई और इंजेक्शन बेचे जा रहे हैं। पुलिस टीम द्वारा उक्त मेडिकल स्टोर पर ड्रग इंस्पेक्टर हरिद्वार को बुलाया गया और संयुक्त टीम ने छापेमारी कार्रवाई शुरू की तो दुकान मालिक नौशाद पुत्र स्वर्गीय नूर हसन निवासी नई नूर बस्ती लंढौरा कोतवाली मंगलौर जनपद हरिद्वार की दुकान के पीछे से विभिन्न प्रकार की प्रतिबंधित दवाइयों के 6,47,650 लाख टेबलेट बरामद की गई 40 लाख बताई गई है। आरोपियों को पकड़ने वाली पुलिस टीम में सीओ मंगलौर अभय सिंह, कोतवाली प्रभारी यशपाल बिष्ट, उपनिरीक्षक एनके बचकोटी, नरेश कुमार गंगवार, शहजाद अली,संजय गॉड,तस्लीम आरिफ,महिला उपनिरीक्षक ममता रानी,हेड कांस्टेबल ललिता कौशल, मैराज, अजीत तोमर, धीरज, प्रदीप रावत और दिनेश शर्मा शामिल रहे। वहीं ड्रग्स विभाग की टीम में ड्रग इंस्पेक्टर हरिद्वार अनीता भारती, इंटेलिजेंस ऑफिसर राहुल तोमर,कौशलेंद्र मिश्रा,जूनियर इंटेलिजेंस ऑफीसर कविंद्र सिंह एवं चालक दलजीत सिंह शामिल रहे। 
Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
दि ग्राम टुडे न्यूज पोर्टल पर लाइव हैं वरिष्ठ कवियत्री नोरिन शर्मा जी दिल्ली से
Image
दि ग्राम टुडे न्यूज पोर्टल पर लाइव हैं इंदौर मध्यप्रदेश से हेमलता शर्मा भोली बेन
Image
दि ग्राम टुडे न्यूज पोर्टल पर लाइव हैं गोविन्द कुमार गुप्ता जी लखीमपुर-खीरी उत्तर प्रदेश
Image
दि ग्राम टुडे न्यूज पोर्टल पर लाइव हैं अनिल कुमार दुबे "अंशु"
Image