सीएम फेस पर कांग्रेस ने ठुकराया हरदा का सुझाव


प्रदेश प्रभारी बोले- सामूहिक रूप से लड़ेंगे चुनाव
एन के मेनवाल
देहरादून। अगामी उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में हरीश रावत ने मुख्यमंत्री चेहरे पर चुनाव लड़ने की जो राजनीति शुरू की थी, उसका कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव ने जवाब दे दिया है। देवेंद्र यादव ने हरीश रावत द्वारा चुनाव के लिए सीएम चेहरा घोषित करने के सुझाव को दरकिनार कर दिया है। साफ है कि उत्तराखंड में हरीश रावत के सुझाव को लेकर राजनीति अब कांग्रेस पार्टी नहीं मानेगी।
आपको बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने आगामी विधानसभा चुनाव कांग्रेस को सीएम चेहरे के साथ लड़ने का सुझाव दिया था। जिसके बाद पार्टी में इसको लेकर खूब राजनीति हुई थी। वहीं, इस मामले में कांग्रेस प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव ने कहा कि है कि पार्टी पूरी तरह से एकजुट है। हरीश रावत कांग्रेस के दिग्गज नेता हैं। ऐसे में उन्होंने अपनी जो बात कही है, वह अनुशासन के दायरे में रहते हुए ही कही है।
कांग्रेस प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव ने कहा कि हरीश रावत ने जो बात कही है, उसको लेकर पार्टी पहले ही तय कर चुकी है कि चुनाव सामूहिक रूप से लड़ा जाएगा। जाहिर है कि प्रदेश प्रभारी का यह बयान हरीश रावत के उस सुझाव को खारिज कर रहा है, जिसमें उन्होंने चेहरे पर ही चुनाव लड़ने के लिए कहा था।
Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
दि ग्राम टुडे न्यूज पोर्टल पर लाइव हैं अनिल कुमार दुबे "अंशु"
Image
दि ग्राम टुडे न्यूज पोर्टल पर लाइव हैं यमुनानगर हरियाणा से कवियत्री सीमा कौशल
Image
दि ग्राम टुडे न्यूज पोर्टल पर लाइव हैं रुड़की उत्तराखंड से एकता शर्मा
Image