सांसद कौशल किशोर ने पीवीआर स्कूल में सैकड़ों बच्चों और युवाओं को नशा न करने का दिलाया संकल्प


संवाददाता

मलिहाबाद लखनऊ मोहनलाल गंज के सांसद कौशल किशोर ने बुधवार को अटौरा के पीवीआर पब्लिक हाई स्कूल में आयोजित कौशल विकास मिशन के अभियान के दौरान नशे से होने वाले नुकसान व छात्रों को संकल्प दिलाया।कौशल किशोर ने कहा कि नशा एक गम्भीर बीमारी है जिसकी चपेट में युवा वर्ग तेजी से आ रहा है भावुक होते हुए उन्होंने कहा कि उनके जवान बेटे की मौत नशे चलते हो गई बड़ा दुःखदाई होता है जब मां बाप के कंधे पर जवान बेटे की अर्थी उठती है नशे की शुरुआत शौकिया तौर पर संगी साथी कराते हैं यह कहकर शुरुआत कराते हैं कि आज इंज्वॉय के तौर थोड़ी ले लो फिर मत पीना लेकिन यही से बर्बादी की शुरुआत हो जाती है अगर आपने पहले दिन ही किसी प्रकार के नशे के लिए मना कर दिया तो फिर जिंदगी भर खुशियां आपका दामन नहीं छोड़ेंगी।उन्होंने कहा कि 19 अक्टूबर 20 को अत्यधिक शराब के सेवन से बेटे की मौत के बाद से हजारों युवा नशा न करने का संकल्प ले चुके हैं लोग इस अभियान में बढ़चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं जगह जगह जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं बुधवार को पीवीआर पब्लिक जूनियर हाईस्कूल के प्रबंधक  विपिन रावत के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में जहां स्कूल के सौ बच्चों ने भविष्य में नशा न करने का संकल्प लिया यह भी प्रण लिया कि आने वाले प्रोग्राम में और सौ बच्चों को संकल्प दिलाया जाएगाइस मौके पर ब्लॉक प्रमुख काकोरी राम बिलास रावत,पूर्व प्रधान पुरवा रमेश चन्द्र,मीनू वर्मा,निरंजन सिंह लल्ला यादव सहित हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे।

Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
भोजपुरी भाषा अउर साहित्य के मनीषि बिमलेन्दु पाण्डेय जी के जन्मदिन के बहुते बधाई अउर शुभकामना
Image
पितृपक्ष के पावन अवसर पर पौधारोपण करें- अध्यक्ष डाँ रश्मि शुकला
Image
दि ग्राम टुडे न्यूज पोर्टल पर लाइव हैं अनिल कुमार दुबे "अंशु"
Image