जब कोरोना जैसे महामारी से हमें डर नहीं लगा तो वैक्सीनेशन तो हमारे सुरक्षा के लिए है



मीर शहनवाज


दरभंगा। जिला स्वास्थ्य समिति, दरभंगा की ओर से पारस ग्लोबल अस्पताल में कोविड-19 टीकाकरण का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के उद्घाटनकर्ता के रूप में जिला प्रशासन, दरभंगा के एडीएम अखिलेश कुमार सिंह मौजूद थे। पहले सत्र के टीकाकरण में 100 लोगों का टीकाकरण किया गया। इन 100 लोगों में डॉक्टर,नर्स, सफाईकर्मी, सुरक्षाकर्मी, अस्पताल प्रबंधक एवं सभी स्वास्थ्य कर्मियों का टीकाकरण किया गया। पारस ग्लोबल अस्पताल के अस्पताल प्रबंधक, सदस्य विवेक कुमार चौधरी ने भी टीका लिया। टीकाकरण के पश्चात जब विवेक कुमार चौधरी से पूछा गया कि उन्हें किसी प्रकार की भय नहीं हुई तो उन्होंने कहा कि 2020 हम सभी को जीवन भर याद रहेगा जिस तरीके से उस साल में कोरोना महामारी ने अपना तांडव दिखाया है। कोरोना महामारी के समय भी हम सभी स्वास्थ्यकर्मी, पुलिसकर्मी, सफाईकर्मी, सुरक्षाकर्मी एवं संपूर्ण मीडिया बंधुओं ने इस कोरोना महामारी का डटकर सामना किया। अब जब देश में कोरोना से बचाव हेतु वैक्सीन आया तब लोग इसमें भी राजनीतिकरण करने लगे। जब कोरोना जैसे महामारी से हमें डर नहीं लगा तो वैक्सीनेशन तो हमारे सुरक्षा के लिए है, इससे डर कैसा, मैंने भी लगवाया है और मैं तमाम देशवासियों से निवेदन करता हूं कि आप सभी स्वास्थ्य समिति के द्वारा दिए गए दिशा निर्देश का अनुपालन करते हुए अपना टीकाकरण सुनिश्चित करवाएं तथा खुद को एवं संपूर्ण देश को इस कोरोना महामारी से बचाएं।

Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
दि ग्राम टुडे न्यूज पोर्टल पर लाइव हैं अनिल कुमार दुबे "अंशु"
Image
पितृपक्ष के पावन अवसर पर पौधारोपण करें- अध्यक्ष डाँ रश्मि शुकला
Image
दि ग्राम टुडे न्यूज पोर्टल पर लाइव हैं रुड़की उत्तराखंड से एकता शर्मा
Image
दि ग्राम टुडे न्यूज पोर्टल पर लाइव हैं बरेली उत्तर प्रदेश से राजेश प्रजापति
Image