दरभंगा एनएसयूआई का आज ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय में प्रदर्शन

 



विश्वविद्यालय प्रशासन से हाथ जोड़कर अपने भविष्य का भीख मांगते है कि पुनः एक डेट देकर हम लोगों का परीक्षा ले 


दरभंगा। छात्र छात्राओं के विभिन्न मांगों व BED प्रायोगिक परीक्षा को लेकर दरभंगा एनएसयूआई का 16-01-2021को ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय में होगा। प्रदर्शन एनएसयूआई जिला अध्यक्ष त्रिभुवन कुमार ने कहा ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय में भ्रष्टाचार अहंकार चरम पर पहुंच चुका है छात्र एवं छात्राओं के मुद्दों को बिल्कुल भी सुना नहीं जाता है दरभंगा एनएसयूआई विश्वविद्यालय प्रशासन को छात्र एवं छात्राओं के विभिन्न मुद्दों से अवगत कराया कुलपति महोदय से मिलने का समय नहीं दिया गया पुनः प्रतिकुलपति से मिले फिर कुलसचिव से मिले फिर परीक्षा नियंत्रक के पास आवेंदन दिए छात्र एवं छात्रों की समस्याओं को रखें जिसमें सबसे संगीन मामला B.Ed साइट 18 से 20 सेशन के छात्र एवं छात्राओं को आर्थिक समस्या के कारण कुछ छात्र निर्धारित तिथि तक पैसा व्यवस्था नहीं कर सके जिससे उसे परीक्षा से वंचित कर दिया गया और आनन-फानन में रिजल्ट को प्रकाशित कर दिया गया जबकि विश्वविद्यालय प्रशासन से मिलकर आग्रह किये सभी के भविष्य को ध्यान में रखते हुए एक तिथि को निर्धारित कर प्रायोगिक परीक्षा लेकर रिजल्ट को प्रकाशित करें लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन अपनी व्यक्तिगत आर में आकर बेकसूर बच्चों का भविष्य खराब करने पर लगे हैं। इसका घोर निंदा करते हुए दरभंगा NSUI ने आंदोलन करने का ऐलान किया है। विश्वविद्यालय अध्यक्ष प्रह्लाद कुमार सिन्हा ने विश्वविद्यालय प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि बीएड सत्र 2018-2020 सेशन के छात्रों को उच्च न्यायालय जाने से इसी आवेश में आकर विश्वविद्यालय प्रशासन उसके साथ भेदभाव करने का काम कर रहा है। वहीं छात्र अपनी दुख व्यक्त करते हुए उदय कुमार ने कहा घर का स्थिति खराब है सभी बच्चे एक अमीर परिवार के नहीं होते हैं हम लोग एक गरीब और निम्न परिवार के बच्चे हैं 35000 एक मोटा रकम एकाएक बढ़ा दिया जाए तो पैसा व्यवस्था करने में समय लगता है सो समय पैसा नहीं होने के कारण मां का गहना बेच कर पैसा व्यवस्था किये कॉलेज गये ओर प्रायोगिक परीक्षा नही।लिया गया है हम सभी वंचित B.Ed के छात्र विश्वविद्यालय प्रशासन से हाथ जोड़कर अपने भविष्य का भीख मांगते है कि पुनः एक डेट देकर हम लोगों का परीक्षा ले उसके बाद रिजल्ट को प्रकाशित करने का कृपा प्रदान करें। मौका पर विवि अध्यक्ष प्रह्लाद कुमार सिन्हा मीडिया को ऑर्डिनेटर दिवाकर कुमार झा राहुल कुमार सिंह धीरेन्द कपूर उदय कुमार पप्पू कुमार अजय पासवान आमोद कुमार मिश्रा रोहित कुमार अविनाश कुमार अक्षय कुमार चंद्र कुमार चौबे रत्नेश्वर कुमार कन्हैया झा मुकुंद झा मल्लिक कुमार सहित अन्य छात्रों की उपस्थिति भी रही।

Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
दि ग्राम टुडे न्यूज पोर्टल पर लाइव हैं प्रो आराधना प्रियदर्शिनी जी हजारीबाग झारखंड से
Image
दि ग्राम टुडे न्यूज पोर्टल पर लाइव हैं रुड़की उत्तराखंड से एकता शर्मा
Image
दि ग्राम टुडे न्यूज पोर्टल पर लाइव हैं वरिष्ठ कवियत्री नोरिन शर्मा जी दिल्ली से
Image