मांझी तेरा प्यार




भरी दोपहरी में,

जब वो नंगे पांव,

पनघट को जाती थी,

तब मेरे मन में,

इक चुभन सी होती थी,

कोसों दूर जब वो चलती थी,

मेरी धड़कने हजारों हथोड़े की,

मार सीने में करती थी,

ऐसा था मांझी तेरा प्यार।

ऊंचे चट्टानों के आगे,

लगता था बौना मैं,

हौसला गगनचुम्बी खुद का,

देख बहुत इतराता मैं, 

ऐसा था मांझी तेरा प्यार,

चट्टानों को चीर कर,

राह आसान करने को ठानी,

न चुभे कांटे तेरे पांव में, 

 ऐ सोचकर अपना दिल रख दिया,

तेरे कदमों पर रानी,

ऐसा था मांझी तेरा प्यार।

न जाने कितनी आंधियाँ चली,

मौसम ने भी रंग बदले होंगे,

चट्टानों के गर्भ ने भी,

न जाने कितने विष उगले होंगे,

ऐसा प्यार था मांझी तेरा,

न पैसा न संगमरमर,

न मजदूर न मददगार,

ऐसा प्यार था मांझी तेरा,

ताजमहल प्रेम का प्रतीक है,

तो मांझी प्रेम का प्रतिबिंब,

ऐसा प्यार था मांझी तेरा।


लता नायर

,वरिष्ठ शिक्षिका व कवयित्री

,कुवंरपुर,लखनपुर, 

सरगुजा-छतिसगढ

Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
दि ग्राम टुडे न्यूज पोर्टल पर लाइव हैं प्रो आराधना प्रियदर्शिनी जी हजारीबाग झारखंड से
Image
दि ग्राम टुडे न्यूज पोर्टल पर लाइव हैं रुड़की उत्तराखंड से एकता शर्मा
Image
दि ग्राम टुडे न्यूज पोर्टल पर लाइव हैं वरिष्ठ कवियत्री नोरिन शर्मा जी दिल्ली से
Image