आसीफ रज़ा मुजफ्फरपुर
प्रखंड के बथना गांव में रास्ते को लेकर चल रहे विवाद का मामला पीएमओ पहुंच गया है। ग्रामीण दिवाकर कुमार ने मामले की शिकायत करजा थानाध्यक्ष, सीओ, डीएम समेत आधा दर्जन अधिकारियों के अलावे पीएमओ से की है। इसमें बताया है कि गांव के ही अशोक कुमार सिंह ने करीब तीन सौ वर्ष पुराने रास्ते को निजी बता उसे अवरुद्ध कर दिया है। इस वजह से कई परिवार के आने-जाने का रास्ता पूर्णतः बंद हो गया है। इस कारण बीमार व लाचार को इलाज के लिए ले जाने में परेशानी होती है।
बताया कि इसकी जानकारी स्थानीय स्तर पर करजा थानाध्यक्ष एवं सीओ को दी गयी। दो माह बीत जाने के बाद भी इसका समाधान नहीं हो सकता है। मामले में सैकड़ो ग्रामीणों के हस्ताक्षरयुक्त आवेदन डीएम को भी सौंपा गया था। पीएमओ को भेजे गए शिकायत में कहा गया है कि अगर यही स्थिति रही तो इलाज के अभाव में क्षेत्र के कई वृद्ध दम तोड़ देंगे। इसकी सारी जवाबदेही प्रशासन की होगी। उन्होंने अविलंब इस मामले में हस्तक्षेप कर न्याय की गुहार लगाई है। उधर, सीओ सतीश कुमार ने बताया कि उक्त जमीन पर किसी तरह के निर्माण कार्य पर फिलहाल रोक लगा दी गई है।