संवाददाता
मोहनलालगंज लखनऊ निगोहा थाना क्षेत्र में ईयर फोन से गाना सुनते युवक मालगाड़ी की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई।प्राप्त जानकारी के अनुसार निगोहां थाना क्षेत्र शेरपुर लवल निवासी सुशील पुत्र संतराम ३० वर्ष ईयर फोन लगा कर रेलवे लाइन पर बैठकर गाना सुन रहा था, ट्रेन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंचे पुलिस क्षेत्राधिकारी सैय्यद नैमुल हसन व थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे तथा जी आर पी पुलिस भी पहुंची, शव की शिनाख्त नहीं कर पा रही थी क्योंकि शव के टुकड़े टुकड़े फैले पड़े थे मोबाइल फोन टूटा हुआ दूर पड़ा था जिसके अंदर का सिम कार्ड निकाल कर जब संपर्क किया गया तो सुशील पुत्र संतराम शेरपुर लवल के रूप में की गई घटना की सूचना परिजनों को दी गई सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया । मौके पर पहुंचे परिजनों ने शव की शिनाख्त भी कर ली निगोहां पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।