अपरजिलाधिकरी ने तलब की प्रधान की शिकायती फ़ाइल


शिवबालक गौतम

मोहनलालगंज लखनऊ संपूर्ण समाधान दिवस में 125 शिकायतें दर्ज की गई जिसमें 4 शिकाय तो का मौके पर निस्तारण हो गया  इसकी अध्यक्षता अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व ने की किसानों ने अपनी समस्याएं दर्ज कराइ । मोहनलालगंज तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान रामपाल पुत्र मैकू दौलत खेड़ा कनकहा ने भूमि गाटा संख्या 25 ,27, 29 की पैमाइश हेतु 16-05-2019 को दी थी परंतु अभी तक पैमाईश नहीं हो सकी,  रणविजय सिंह पुत्र राम प्यारे, कल्पना यादव पुत्र रामनरेश, निर्मला देवी पत्नी राजकुमार  बिबियापुर सरवन जनपद उन्नाव ने शिकायत दर्ज कराई की गाटा संख्या 209, 397, 395, 161 व 392 डेहवा मोहनलालगंज में नहर के किनारे है जिस पर आस पास के  किसानों ने अतिक्रमण कर रास्ता अपने खेतों में मिला लिया है जिससे खेतों में ट्रैक्टर ले जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है सरकारी चक मार्ग खुलवाने की गुहार लगाई। रंजीत कुमार पुत्र माता प्रसाद निवासी भदुवा सलेमपुर ने आरोप लगाया कि लेखपाल आनंद कुमार ने जबरन कुछ विशेष लोगों के लिए सरकारी चक मार्ग बंद करा दिया कई बार तहसील प्रशासन से शिकायत की परंतु सरकारी मार्ग लेखपाल ने बंद करा दिया जिससे किसानों एवम् ग्रामीणों के आने जाने का सरकारी रास्ता बंद हो गया ग्रामीणों ने प्रशासन से रास्ता खुलवाने की गुहार लगाई है। जब रौली के किसानों ने शिकायत दर्ज कराई कि प्लॉटिंग करने वालों ने रास्ता घेर कर बंद कर दिया ताकि किसान मजबूर होकर कम दामों में हमें जमीन बेंच दे ,उपरोक्त प्रकरण में उप जिलाधिकारी ने सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। अरुण कुमार श्रीवास्तव पुत्र रामसेवक भट्ठी बरकत नगर तहसील मोहनलालगंज ने शिकायत दर्ज कराई कि गबन के दोषी प्रधान के विरुद्ध कार्रवाई न किए जाने से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है प्रार्थी ने ग्राम प्रधान के विरुद्ध गबन की जांच संबंधी शिकायती पत्र दिया था जिसमें उपायुक्त स्वरोजगार लखनऊ ने जांच पूर्ण कर डीपीआरओ लखनऊ को जांच पूर्ण कर रिपोर्ट भेज दी थी जिसमें प्रधान दोषी पाए गए थे जांच पूर्ण हुए 6 माह बीत चुके हैं परंतु अब तक गिरीश कुमार साहू डीपीआरओ द्वारा दबंग प्रधान के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं की गई इससे दबंगों के हौसले बुलंद हैं इससे भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिल रहा है सभी ग्रामीणों ने जिलाधिकारी लखनऊ को शिकायती पत्र भी भेजा है कि भ्रष्टाचार के आरोपी समय व्यतीत कर रहे हैं और अधिकारियों को गुमराह कर पत्रावली दबा दी गई ताकि भ्रष्टाचारी ग्राम प्रधान भट्टी बरकत नगर  को बचाने का पूरा प्रयास किया जा रहा है उपरोक्त प्रकरण पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व विपिन कुमार मिश्रा ने तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिए और डीपीआरओ से तत्काल आख्या मांगी है। सम्पूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता अपर जिलाधिकारी विपिन कुमार मिश्रा ने की इस मौके पर उप जिलाधिकारी विकास कुमार सिंह ,एसीपी प्रवीण मलिक, तहसीलदार निखिल शुक्ला, खंड विकास अधिकारी अजीत कुमार सिंह सहित अन्य कर्मचारी मौजूद थे संपूर्ण समाधान दिवस में  125 शिकायतें दर्ज की गई जिसमें से 4 शिकायती का मौके पर निस्तारण कर दिया गया।

Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
दि ग्राम टुडे न्यूज पोर्टल पर लाइव हैं प्रो आराधना प्रियदर्शिनी जी हजारीबाग झारखंड से
Image
दि ग्राम टुडे न्यूज पोर्टल पर लाइव हैं रुड़की उत्तराखंड से एकता शर्मा
Image
दि ग्राम टुडे न्यूज पोर्टल पर लाइव हैं वरिष्ठ कवियत्री नोरिन शर्मा जी दिल्ली से
Image