11 ओवर में 10 विकेट खोकर पकड़ी की टीम जीत हासील की।

 




दि ग्राम टुडे।


वैशाली। गोरौल संवाददाता।  गोरौल प्रखंड क्षेत्र के बड़ी पिरोई ठकुरवाड़ी स्थित क्रीड़ा मैदान में बी सीसी चैम्पियन क्रिकेट टूर्नामेंट पिरोई बनाम जुन्नु उर्फ अन्नू पकड़ी के बीच फाईनल मुकाबला खेला गया। जिस टूर्नामेंट का उदघाटन पुर्व प्रमुख प्रत्याशी सह पंचायत समिती सदस्य बंगाली प्रसाद सिंह एवं जिला परिषद प्रत्याशी सह पंचायत समिति सदस्य मनोज ठाकुर ने विधिवत उद्घाटन फिता काटकर किया।    

       मैच को संबोधित करते हुए श्री प्रसाद ने तत्पश्चात दोनों टीम के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए  कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए। मैदान में जब दो टीम अपना प्रदर्शन करते हैं, तो जीत किसी एक कि ही होती है। इसलिए पराजित टीम को मायूस नहीं होना चाहिए।  जिसमें टॉस जीतकर पिरोई की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 207 रन का लक्ष्य दिया। वही जवाब में खेलते हुए पकड़ी की टीम ने  11 ओवर में 10 विकेट खोकर जीत हासील कर ली। मैच देखने के लिए दर्शकों से ग्राउंड खचाखच भड़ा पड़ा था। इस प्रकार उद्घाटन मैच का विजेता क्रिकेट 

क्लब जुन्नु उर्फ अन्नू पकड़ी की टीम बना। इस मौके पर बिनोद कुमार सिंह, चौहान सिंह, सोनु कुमार, दिनेश ठाकुर, रणविजय कुमार. गोलू आनंद, अंशु सिंह ,सौरभ प्रताप, विक्की सिंह, शिवम सिंह ,अरुण सिंह ,वीरेंद्र कुमार सिंह ,नंद किशोर सिंह ,उत्तम पटेल ,रघुवर कुमार एवं सोनू सिंह मौजूद थे।

Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
दि ग्राम टुडे न्यूज पोर्टल पर लाइव हैं लखीमपुर से कवि गोविंद कुमार गुप्ता
Image
दि ग्राम टुडे न्यूज पोर्टल पर लाइव हैं बरेली उत्तर प्रदेश से राजेश प्रजापति
Image
दि ग्राम टुडे न्यूज पोर्टल पर लाइव हैं रुड़की उत्तराखंड से एकता शर्मा
Image
दि ग्राम टुडे न्यूज पोर्टल पर लाइव हैं अनिल कुमार दुबे "अंशु"
Image