कोतवाली पुलिस मोबाइल छीनने की घटनाएं नहीं दर्ज करती

संवाददाता


मोहनलालगंज लखनऊ कोतवाली पुलिस भले ही रोज  नए-नए खुलासे करके अपनी पीठ थपथपा रही हो लेकिन क्षेत्र में हो रही ताबड़तोड़ चोरियां एवं छीनैती की घटनाएं पुलिस नहीं  दर्ज करती  है ।मोहनलालगंज कोतवाली से चंद कदमों की दूरी पर एक इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान पर लाखो रुपए के मोबाइल व लैपटाप सहित काफी कीमती  सामान  चोरों ने छत के रास्ते दुकान में घुसे और ताला तोड़कर कीमती सामान उड़ा दिए। व्यापारी शुभम मित्तल ने बताया कि सुबह दुकान खोलने पहुंचे तो देखा सामान बिखरा पड़ा था और मोबाइल एवम् अन्य सामान  गायब था  छत के रास्ते घुसे चोर चैनल का ताला तोड़ कर जीने की रास्ता होते हुए अंदर शोरूम में रखे कीमती मोबाइल ,लैपटाप ,घड़ी आदि  समेटकर लापता हो गए और साथ में सी सी फुटेज का डीबी आर भी उठा ले गए ताकि चोरों की पहचान न हो सके , जबकि दुकान से चंद कदमों की दूरी पर पुलिस कोतवाली भी है और पुलिस नए नए खुलासे कर चोरों को पकड़ने के बड़े-बड़े दावे भी करती रहती है।  चोर छत के रास्ते घुसकर  मोबाइल फोन व कीमती सामान उठाकर लापता हो गए पुलिस ताकती रह गई ।प्राप्त जानकारी के अनुसार एक सप्ताह के अंदर आधा दर्जन से अधिक  मोबाइल मोहनलालगंज के आस पास छीने जा चुके है जो कि कोतवाली से दो से तीन किलोमीटर की दूरी पर घटना को अंजाम देकर मोबाइल छीनने वाले  फरार हो गए  घटना स्थल  डेहवा के निकट , छीबऊ खेड़ा व रानीखेड़ा में  दिनदहाड़े बाइक सवारों ने मोबाइल छीन लिया और लापता हो गए ।जबकि भुक्तभोगियो  ने पुलिस में लिखित तहरीर दी प्रार्थना पत्र लेकर पुलिस ने यह कहकर भुक्तभोगियो को वापस भेज दिया कि जाओ तुम्हारा मोबाइल  जल्द ही मिल जाएगा और हमें चोर मिल जाएंगे मुकदमा दर्ज करने के बजाए भुक्ट भोगियों  को टरका देती है।जबकि मोटर साइकिलेे कोतवाली के सामने से चोरी हो गई  तमाम ऐसी ही घटनाए है जो मोहनलालगंज पुलिस दर्ज नहीं करती है  इससे स्पष्ट होता है कि मोहनलालगंज पुलिस किस तरह से मुस्तैद है जबकि प्रभारी निरीक्षक जीडी शुक्ला आए दिन नए-नए खुलासे कर पीठ थपथपाने का दावा किया करते  हैं। लेकिन मुकदमा दर्ज करने से कतराते रहते हैं ।


Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
सफेद दूब-
Image
परिणय दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
Image
मैंने मोहन को बुलाया है वो आता होगा : पूनम दीदी
Image
दि ग्राम टुडे न्यूज पोर्टल पर लाइव हैं अनिल कुमार दुबे "अंशु"
Image