शिवबालक गौतम
मोहनलालगंज लखनऊ ढाबे के अंदर गल्ले में रखे रुपए चोर ने रात में उड़ा दिए जिसका सीसी फुटेज देख संचालक ने चोर के विरुद्ध नामजद मुकदमा दर्ज कराया है । मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र दिवान गंज निवासी ढाबा संचालक निशांत वर्मा ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि शनिवार 31 अक्टूबर की रात बारह बजे सभी कर्मचारी जब सो गए तो गल्ले में रखे ₹3000 कृष्ण कुमार द्विवेदी पुत्र राम दत्त द्विवेदी पुरसेनी मोहनलाल गंज निवासी ने रात ढाई बजे गल्ले से चोरी कर लिए सुबह उठने पर ढाबा के कर्मचारियों ने गल्ला जब देखा तो संचालक को इसकी सूचना दी संचालक ने जब सी सी कैमरे देखा तो उसमें कृष्ण कुमार द्विवेदी 48 वर्ष पुरसेनी निवासी का चोरी करते हुए फोटो दिखाई देने पर संचालक ने नामजद चोर के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कराया है।