बापू

 


शस्त्र लिया सच्चाई का


अस्त्र अहिंसा अपनाया


हिंदुस्तान से प्रेम धर्म जो 


 बापू ने था अपनाया


उपकार किया गांधीजी ने 


मजबूत इरादा अपनाकर


सादा जीवन उच्च विचार 


यह अंग्रेजों पर वार था


जज्बा हो गर उन जैसा,तो


सब मिसाल बन सकते हैं


कितना भी ताकतवर दुश्मन हो,


 हम चाहे तो ,बापू की तरह


 हवाओं का रुख मोड़


दुनिया सारी बदल सकते हैं


नाम अमर बापू का है,


थे दुखियों के वो साथी


दिल में सबके लिए करुणा 


देशभक्ति की मिसाल थे बापू


 स्वतंत्रता का परचम


 बापू ने ही लहराया


मां भारती को अपने भावों से 


सूरज सा रोशन करवाया


हमेशा ही बापू ने जीवन में


सदमार्ग था अपनाया


स्वदेशी ही अपनाया


इस दुनिया में आकर के 


नाम अमर कर गए बाबू


श्रद्धांसादर नमन बापू


शत शत नमन भारत के बापू !!


 


सीमा मिश्रा


सागर मध्य प्रदेश


Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
पितृपक्ष के पावन अवसर पर पौधारोपण करें- अध्यक्ष डाँ रश्मि शुकला
Image
दि ग्राम टुडे न्यूज पोर्टल पर लाइव हैं लखीमपुर से कवि गोविंद कुमार गुप्ता
Image
दि ग्राम टुडे न्यूज पोर्टल पर लाइव हैं रुड़की उत्तराखंड से एकता शर्मा
Image
दि ग्राम टुडे न्यूज पोर्टल पर लाइव हैं अनिल कुमार दुबे "अंशु"
Image