ब्यूरो चीफ-सिद्धार्थ श्रीवास्तव अंबेडकरनगर
अम्बेडकर नगर जिले मे दलित व मुस्लिमों पर बढ़ते हुए अत्याचार व उत्पीड़न को लेकर आजाद समाज पार्टी भी आक्रामक तेवर में दिखाई दे रही है । आजाद समाज पार्टी के संस्थापक सदस्य व पूर्वांचल के कद्दावर नेता अब्बास गाजी नें चेतावनी भरे लहजे में कहा है कि। अगर भाजपा सरकार में दलितों और अल्पसंख्यको पर हो रहे लगातार अन्याय की घटनाओं पर अंकुश नहीं लगता तो आजाद समाज पार्टी प्रदेश में बड़ा आंदोलन करेंगी अब्बास गाजी ने कहा कि उत्तर प्रदेश समेत पूरे देश में बढ़ रहा दलितों पर अत्याचार या साबित कर रहा है की सरकार दलित विरोधी मानसिकता से काम कर रही है ढूढ़ने पर एक भी मिसाल नहीं मिलती जब दलितों या मुसलमानों पर हमले करने वालों पर कड़ी कारवाई की गई हो ।केंद्र व राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए अब्बास गाजी ने कहा कि दलितों पर जब अत्याचार बढ़ा तो सूबे व केंद्र की भाजपा सरकार ने एस सी एसटी ऐक्ट में ढिलाई बरत दी जो साबित करता है कि सरकार दलितों व मुस्लिमों पर अत्याचार के मामलों में चुप्पी की नीति अपनाये है उन्होंने कहा क्या मुसलमान होना जुर्म है गाय के नाम पर अख्लाक जुनैद पहलू खान जैसे कई नाम हैं जिनकी हत्या सिर्फ इस लिए हुई क्योंकि वे मुसलमान थे और अन्याय के खिलाफ आवाज़ उठाने वाले पर फर्जी मुकदमें कायम किये जाते है उनको जेल मे डाला जाता है मगर आजाद समाज पार्टी के मुखिया शेर हैं अब समाज के मान सम्मान की लड़ाई चंद्रशेखर आजाद भइया लगातार लड़ रहे है जिससे मौजूदा सरकार की नींद उड़ी है।