मीर शहनवाज
दरभंगा। एक बङी खबर दरभंगा जिले से है जहां दरभंगा नगर विधानसभा से डॉ जमाल हसन की मजबूत दावेदारी होने की खबर है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार ताजा अपडेट यह है कि डॉ जमाल हसन का नाम दिल्ली कांग्रेस कार्यालय तक पहुंच चुका है और कई बार वार्तालाप भी इनसे हुई है। इधर जमाल ने बताया की पार्टी कार्यालय से बात हो चुकी है। इस बार दरभंगा शहर विधानसभा का सीट कांग्रेस के खाते में जाना निश्चित है साथ ही डॉ जमाल हसन दरभंगा शहर विधानसभा से भावी उम्मीदवार के रुप मे कांग्रेस की तरफ से मौका मिला तब आ सकते हैं। कुछ ऐसी भी खबर आ रही है की कुछ ही दिनों में प्रथम घोषणा में ही डॉ जमाल हसन का नाम दरभंगा शहरी विधानसभा से आ जाएगा। हालाकि दरभंगा मे जमाल के कार्यों की चर्चा भी चरम पर है और इनके कार्य की पूरी रिपोर्ट दिल्ली तक पहुंचाई जा चुकी है दिल्ली कार्यालय में भी प्रशंसा हो रही है। प्राप्त सूचना के अनुसार ऐसा माना जा रहा है कि दरभंगा में विपक्ष की भूमिका मजबूत ढंग से निभाने वाले महागठबंधन से इकलौते दावेदार डॉ जमाल हसन ही हैं। डॉ जमाल हसन ने बताया की हमारा एक परिचय यह भी है कि जमीनी स्तर से जुड़े हर तबके दलित,महादलित, बैकवर्ड,अल्पसंख्यक के बीच में अत्यधिक चर्चा में रहते हुए सभी समुदायों के लिए हर संभव प्रयास कर हम सहायता उपलब्ध करवाने की कोशिश मे लगे रहते हैं। दरभंगा शहर के दलित,महादलित, अल्पसंख्यक और पिछड़ा समुदायों ने मिलकर यह निर्णय किया है कि इस बार महागठबंधन के इकलौते दावेदार दरभंगा शहर विधानसभा से डॉ जमाल हसन और केवल डॉ जमाल हसन ही हो। दरभंगा के एक अस्पताल आई बी स्मृति आरोग्य सदन में डॉक्टर होने के नाते वह कोरोना महामारी में मरीजों का इलाज करते आ रहे हैं। समाज सेवक होने के नाते बाढ़ आपदा में बढ़-चढ़कर लोगों की सहायता किए हैं और लोगों की समस्याओं का निदान करने का हर संभव प्रयास भी किए हैं। अभी वर्तमान में दरभंगा शहर की जितनी भी वार्ड के बाढ़ पीड़ितों को बाढ़ राहत राशि नहीं पहुंची थी उनके लिए नगर निगम का घेराव कर 72 घंटे में बाढ़ राहत राशि भेजने का अल्टीमेटम जमाल ने कहा हमने दिया था। जिससे दरभंगा के लोगों के बीच मे कांग्रेस के प्रति लगाव और भी बढ़ा है और जनता चाहती है दरभंगा शहरी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस का ही उम्मीदवार हो।