वरिष्ठ महिला साहित्य कारों का हुआ सम्मान! 


संरक्षिका राष्ट्र सुरक्षा परिषद के तत्वावधान में 14 सितंबर 2020 को हिंदी दिवस के शुभ अवसर पर अखिल भारतीय महिला कवयित्री "काव्य संध्या" एवं वरिष्ठ महिला साहित्यकार सम्मान समारोह का आयोजन किया गया! इस कार्यक्रम में अध्यक्ष गायत्री कौशल कुरुक्षेत्र, मुख्य अतिथि सुविख्यात साहित्यकार डॉ रमा सिंह गाजियाबाद, संचालन संस्थापक अध्यक्ष छाया त्यागी ने किया ! लक्ष्मी वर्मा ने सरस्वती वंदना व नीरा शर्मा ने स्वागत सत्कार किया!


डॉ ज्ञानवती दीक्षित सीतापुर, विनोदिनी रस्तोगी सीतापुर,शचि रानी सीतापुर, मालती वर्मा सीतापुर, डा आभा श्रीवास्तव गाजियाबाद, संतोष गर्ग चंडीगढ़ सहित सभी वरिष्ठ साहित्यकारों को डॉ रमा सिंह के कर कमलों से "हिंदी प्रबोधिनी साहित्य सम्मान" से सम्मानित किया गया ! प्रतिभा शर्मा वडोदरा, बिंदु प्रभा जुड़ई पुर सीतापुर, म्रदुल अग्निहोत्री सीतापुर एवं दीप्ति शुक्ला दिल्ली ने काव्य पाठ किया! इस अवसर पर निर्मला मेहरोत्रा सीतापुर,पूजा मेहरोत्रा सीतापुर, डॉ बीना सैनी गंगोह, कविता वालियान बैगलोर, डा आभा त्यागी गाजियाबाद, विदिशा चौहान बैंगलोर,उत्तरा रस्तोगी सीतापुर, निधि खन्ना सीतापुर,नीलम वाष्णेय सीतापुर,मगन गर्ग गाजियाबाद, सुधा भारद्वाज लखनऊ, नीलम पचोरी हैदराबाद, दिशा गंगोह, नीलम कुमारी सीतापुर,सुनीता त्यागी बिजनोर, डा नीता सीतापुर, व सीमा त्यागी गाजियाबाद सहित सभी पदाधिकारी व सदस्य इस अवसर पर उपस्थित रहे ! गीता सक्सेना ने सभी का आभार व्यक्त किया!


Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
पीहू को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं
Image
ठाकुर  की रखैल
Image
कोरोना की जंग में वास्तव हीरो  हैं लैब टेक्नीशियन
Image