'उनका अंदाज - ए - बयां'


 


आज वो फिर हवा के झोंके जैसे


बलखाए से थे


आंखों में समंदर की गहराई


होंठों पर आग की तपिश


हजारों सवाल लिए मुझ पर


कहर ढाए से थे


 


सोचने लगा था मैं 


मजबूरियां अपनी गिना दूंगा


उनके लिए एक - आद 


प्रेम गीत गुनगुना दूंगा


पर करता भी क्या...


उनकी निगरानी में हम 


पहले ही अपना सर झुकाए से थे


 


कहने लगे मुझसे, तुम्हें कुछ होश नही


झूठे हो, नकारा हो, तुम्हीं हो


ओर किसी का दोष नही


सच कह दें अगर हम तो कोई समझे


वजह वो ही थे हम जो होश गंवाए से थे


 


वो क्या समझे बारिश ही 


बहार लाती है


लहरों की मार ही


कश्ती पार लाती है


और फिर अपने दामन में


कुछ यूं मुझे ढका उन्होंने


कि उनके दामन में हम शर्माए से थे


 कवि स्वामी दास '


Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
दि ग्राम टुडे न्यूज पोर्टल पर लाइव हैं वरिष्ठ कवियत्री नोरिन शर्मा जी दिल्ली से
Image
दि ग्राम टुडे न्यूज पोर्टल पर लाइव हैं प्रो आराधना प्रियदर्शिनी जी हजारीबाग झारखंड से
Image
दि ग्राम टुडे न्यूज पोर्टल पर लाइव हैं अनिल कुमार दुबे "अंशु"
Image
दि ग्राम टुडे न्यूज पोर्टल पर लाइव हैं गोविन्द कुमार गुप्ता जी लखीमपुर-खीरी उत्तर प्रदेश
Image