ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत

संवाददाता राहुल जायसवाल


*बीकापुर।* ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाइक सवार एक व्यक्ति घायल हो गया। इलाज के लिए लखनऊ ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।


घटना प्रयागराज हाईवे पर चोरे बाजार के पास की है। तोरोमाफी दराबगंज का रहने वाले बोरिंग मिस्त्री राम लौट (35) अपनी बाइक से चोरे बाजार गया था। 


इसी दौरान वह ट्रैक्टर की चपेट में आने से घायल हो गया। उसे सीएचसी लाया गया, लेकिन हालत गंभीर होने पर डॉक्टर सतीश चंद्रा ने उसे लखनऊ के लिए रेफर कर दिया, लेकिन तहसील टोल प्लाजा पर पहुंचने के समय ही उसकी मौत हो गई तो उसे वापस लाया गया।


पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। चौरे बाजदार चौकी प्रभारी अभिनंदन पांडेय ने बताया कि मृतक के भतीजे की तहरीर पर ट्रैक्टर चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।


Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
दि ग्राम टुडे न्यूज पोर्टल पर लाइव हैं अनिल कुमार दुबे "अंशु"
Image
दि ग्राम टुडे न्यूज पोर्टल पर लाइव हैं रुड़की उत्तराखंड से एकता शर्मा
Image
पितृपक्ष के पावन अवसर पर पौधारोपण करें- अध्यक्ष डाँ रश्मि शुकला
Image
दि ग्राम टुडे न्यूज पोर्टल पर लाइव हैं लखीमपुर से कवि गोविंद कुमार गुप्ता
Image