थाली और ताली बजाकर प्रशिक्षित बेरोजगार कुम्भकर्णी नींद में सोई उत्तराखण्ड सरकार को जगाएंगे

उत्त्तराखण्ड के 40 हजार बीएड पशिक्षितो की TET प्रमाण पत्रों की समयावधि पूर्ण की स्थिति , बेरोजगारो की बढ़ी चिन्ता


 उत्तराखण्ड राज्य के बीएड प्रशिक्षित बेरोजगार संगठन के पदाधिकारियों की कोरोना संक्रमण और लॉक डाउन के मद्देनजर सामाजिक दूरी का अनुपालन करते हुए निर्णय लिया कि 5 सितम्बर को ठीक 5 बजे *ताली और थाली * बजाकर सरकार को प्राथमिक विद्यालयों में रिक्त 4000 पदों पर भर्ती के लिए उद्गगार व्यक्त किये जाय ।


 उत्त्तराखण्ड में 40 हजार बीएड प्रशिक्षित 2011 और 2013 में अध्यापक पात्रता परीक्षा (TET-1 और TET-2)पास कर चुके हैं जबकि NCERT द्वारा TET प्रमाण पत्र की वैद्यता केवल सात वर्ष ही रखी हैं । और कहीं न 2011 कि TET प्रमाण पत्र की वैद्यता पूर्ण हो गयी हैं और 2013 में उत्तीर्ण TET प्रमाण पत्र की वैद्यता भी सीघ्र पूर्ण हो जाएगी। वहीं दूसरी और अधिकांश बेरोजगार की आयुसीमा भी पूर्ण हो रही हैं ।


*थाली और ताली* बजाने से उत्तराखण्ड के अवसादग्रस्त प्रशिक्षित बेरोजगारों के अंदर ऊर्जा का संचार होगा और कुम्भकर्णी नींद में सोये उत्तराखण्ड सरकार को जगाने का प्रयास भी । और निरूमीद हो चुके प्रशिक्षित बेरोजगारों के लिए एक आशा जरूर दिखेगी ।


Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
पीहू को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं
Image
ठाकुर  की रखैल
Image
कोरोना की जंग में वास्तव हीरो  हैं लैब टेक्नीशियन
Image