मीर शहनवाज
दरभंगा। दरभंगा जिले मे शुक्रवार को मौसम की बेरुखी ने ले ली एक बच्चे की जान सिमरी थाना क्षेत्र के हरपुर पंचायत स्थित हनुमान मंदिर के समीप अशोक के पेङ के चबुतरा पर वज्र पात गिरने से जख्मी हुए तीन बच्चों में बुनियादी विधालय हरपुर के वर्ग 6 के छात्र की मौत हो गई व दो अन्य जख्मी हो गए।मृतक की शिनाख्त गांव के कृपाशंकर तिवारी के पुत्र सन्नी कुमार (13)के रूप में की गई है।वज्रपात की चिन्गारी से छात्र का कपङा जल कर शरीर पूरी तरह से झुलस गया।वहीं सुन्दरम तिवारी (14) व अमन तिवारी का घायल अवस्था में स्थानीय क्लिनिक में इलाज किया जा रहा है। मृतक सन्नी व जख्मी अमन दोनों सगे भाई हैं। जानकारी के अनुसार तीनों पेङ के निचे खेल रहे थे।अचानक आसमान से तेज चमक के बीच वज्रपात हुई और इसकी चपेट में तीनों बच्चे आ गए। सन्नी को गंभीर हालत में डीएमसीएच ले जाने के क्रम में सन्नी ने दम तोङ दिया। सिमरी थाना के सहायक दारोगा सुरेश दुबे ने घटना स्थल पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेजा। मुखिया परशुराम यादव ने घटना की जानकारी अंचलाधिकारी को देकर आपदा प्रबंधन विभाग से चार लाख का चेक प्रदान करने की मांग की है। छात्र की मौत पर सांसद डा.अशोक कुमार यादव,विधायक डा.फराज फातमी ने गहरी संवेदना व्यक्त की है।