नवीन शिक्षा नीति व हमारे शिक्षक हमारे नायक विषय पर रखे जाएगें विचार
मदन साहू की रिपोर्ट
छतरपुर।शासकीय महाराजा महाविद्यालय, छतरपुर में शिक्षक दिवस के सुअवसर पर "नई शिक्षा नीति" एवं "हमारे शिक्षक हमारे हीरो" विषय पर विश्वविद्यालय अनुदान आयोग, नई दिल्ली के निर्देशानुसार एक वेबिनार का आयोजन यूजीसी,रूसा ,विश्वबैंक समिति के संयुक्त तत्वावधान में 05 सितंबर शिक्षक दिवस को अपरान्ह 3 से 4 बजे के बीच प्राचार्य डॉ. डी. पी. शुक्ला के संरक्षण में किया जा रहा है।
कार्यक्रम के मीडिया कार्डिनेटर डॉ सुमति प्रकाश जैन ने मुताबिक वेबिनार के प्रमुख वक्ता डॉ जी. पी. राजौरे, सेवानिवृत प्राचार्य होंगे, जो 'नई शिक्षा नीति' पर व्याख्यान देंगे। वेबिनार में महाराजा कॉलेज से सेवानिवृत प्राध्यापक एवं प्राचार्यगण सम्मलित होंगे जो 'हमारे शिक्षक हमारे हीरो' पर अपने विचार रखेंगे। इस अवसर पर सेवानिवृत प्राध्यापक एवं प्राचार्यों का शब्दसुमनों से ऑनलाइन भावभीना सम्मान किया जाएगा । वेबिनार का आयोजन गूगल मीट एवं यूट्यूब लाइव के माध्यम से किया जायेगा। वेबिनार के सफलतम आयोजन हेतु समन्वयन का दायित्व डॉ. जी. पी. सिंह, संयोजन का दायित्व डॉ. पी.के. जैन तथा आयोजन-सचिव का दायित्व डॉ. के. बी. अहिरवार को सौंपा गया है।
आयोजन का मीडिया सम्बन्धी कार्य डॉ. एस.पी. जैन एवं डॉ. के. के. गंगेले देखेंगे तथा तकनीकी संबंधी कार्यों हेतु एक तकनीकी समिति का गठन किया गया है, जिसमे श्री रामदास अहिरवार , श्री देवेंद्र प्रजापति एवं श्री हिमांशु अग्रवाल को शामिल किया गया है। वेबिनार के आयोजन हेतु एक सलाहकार समिति का भी गठन किया गया है, जिसमे महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापकों को शामिल किया गया है।वेबिनार हेतु पंजीयन निशुल्क है, विद्यार्थी निर्धारित लिंक https://forms.gle/6pmrjFJVy7fYDve46 का उपयोग करके पंजीयन कर सकते हैं। प्राचार्य डॉ शुक्ला ने विद्यार्थियों से आह्वान किया किया है कि विद्यार्थी अधिक से अधिक संख्या में पंजीयन कराएं, ताकि इस वेबिनार का आयोजन सार्थक हो सके।