शराब पार्टी में टल्ली पुलिसकर्मियों का हंगामा, आठ सस्पेंड

शिवम त्रिवेदी मंडल ब्यूरोचीफ


बहराइच। रिसिया थाने में तैनात एक सिपाही के घर पर पार्टी आयोजित हुई। पार्टी में शराब पीने का पूरा इंतजाम किया गया था। बोतल की शराब पुलिसकर्मियों के अंदर पहुंची तो नशा सिर पर चढ़ गया और सभी ने जमकर हंगामा काटना शुरू कर दिया। नशा अधिक होने पर पुलिसकर्मी आपस में ही भिड़ गए।


सभी के बीच जमकर मारपीट व कहासुनी हुई। सिपाही के घर हुई टल्ली पार्टी की जानकारी एसपी को हुई तो वह सख्त हो गए और तत्काल पार्टी में शामिल होने वाले आठ पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया। एसपी ने पूरे प्रकरण की जांच एएसपी नगर को सौंपी है।


रिसिया थाने में तैनात सिपाही महीप शुक्ला ने अपने आवास पर 20 सितंबर की रात पार्टी का आयोजन किया था।पार्टी में थाने के सिपाही महेश शुक्ला, अमित यादव, विनोद यादव, अफजल खान, पवन यादव व नानपारा थाने में तैनात अजय यादव, पंकज यादव और डायल 112 पर तैनात राजेश यादव शामिल हुए। पार्टी को मजेदार व यादगार बनाने के लिए शराब की व्यवस्था की गई। पार्टी शुरू हुई तो शराब का सुरूर भी चढ़ने लगा। बोतलें खाली हो रही थीं और पुलिसकर्मियों पर नशा चढ़ता जा रहा था। कुछ समय बाद जब पुलिस वाले अधिक नशे में हुए तो आपस में ही हंगामा करना शुरू कर दिया। कमरे के बाहर तक तेज-तेज आवाज गूंजने लगी। समय बीतता गया। नशा चढ़ता गया और जब ज्यादा हुआ तो आपस में ही सब मारपीट करने लगे।


पुलिसकर्मियों की टल्ली पार्टी में हंगामे व मारपीट की खबर जब एसपी को मिली तो उनके तेवर सख्त हो गए। एसपी ने तत्काल पार्टी में शामिल होने वाले आठ पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया। एसपी की इस कार्रवाई से विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।


एसपी डॉ. विपिन मिश्रा ने बताया कि सिपाही के घर पार्टी का आयोजन और नशे में हंगामा करने की जानकारी मिली थी। पार्टी में डायल 112 व नानपारा थाने में तैनात सिपाहियों ने अपने उच्चाधिकारियों को थाना छोड़ने से पहले भी कोई जानकारी नहीं दी थी। पुलिसकर्मियों के इस रवैये से समाज में पुलिस विभाग की छवि धूमिल हुई है। आठ पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है। पूरे प्रकरण की जांच एएसपी नगर ज्ञानंजय सिंह को सौंपी गई है।


Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
सफेद दूब-
Image
परिणय दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
Image
दि ग्राम टुडे न्यूज पोर्टल पर लाइव हैं अनिल कुमार दुबे "अंशु"
Image