"दोहा मुक्तक"
एक वृक्ष है बाग का, डाल डाल फलदार।
एक शब्द है ब्रम्ह का, पढ़ न सका संसार।
पूजा तो सबने किया, लिए हाथ में फूल-
किसी किसी को मिल गया, नीर नाव पतवार।।-1
पात पात से वृक्ष है, और बृक्ष से पात।
दिन रोशन करता डगर, और चाँद से रात।
शब्द समंदर से बड़ा, लेकर समुचित भाव-
कनक कटोरा में भरा, कनक सरीखी बात।।-2
वृक्ष डाल पर मगन है, इक दादुर इक मोर।
दोनों के चित राग रस, कनक ढूढ़ता चोर।
मिल जाये कवि को अगर, कनक सरीखा शब्द-
खिल जाए कवि धर्मिता, भाव भंगिमा शोर।।-3
महातम मिश्र, गौतम गोरखपुरी