शादी का झासा देकर नाबालिक से दुष्कर्म, कई महीनों तक करता रहा शारीरिक शोषण कराया गर्भपात

संवाददाता


मलिहाबाद लखनऊ  क्षेत्र के अन्तर्गत एक गांव की रहने वाली दलित नाबालिक युवती से शातिर दिमाग मम्मू ने पहले तो शादी का झांसा देकर  शारीरिक सम्बन्ध बनाए इस बीच जब वह गर्भवती हो गई तो लखनऊ के एक निजी अस्पताल में उसका गर्भपात करा दिया यही नहीं इसी दौरान उससे लाखों रुपए की नकदी और सोने चांदी के आभूषण भी हड़प लिए अब सब कुछ बर्बाद करने के बाद दुराचारी पीड़िता को साथ रखने से मना कर दिया अब पुलिस ने गम्भीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।आरोप है कि कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली नाबालिक दलित युवती को मलिहाबाद क्षेत्र के केवलहार निवासी मम्मू ने पहले तो अपनी मीठी मीठी बातों में फंसाकर साथ रखने का भरोसा दिलाते हुए उससे शारीरिक सम्बन्ध बनाता रहा और इस बीच जब वह गर्भ से हो गई तो लोक लाज और अपने साथ रखने में दिक्कत का बहाना बनाकर लखनऊ के एक निजी अस्पताल में उसका गर्भपात करा दिया और पीड़िता के खाते से एक लाख दस हजार रुपए निकलवा लिए इसके अलावा आरोपी ने युवती की माता से भी कुछ बहाना बनाकर चालीस हजार रुपए लिए थे।बात यहीं पर समाप्त नहीं होती है दुराचारी ने नकदी निकलवाने के बाद अपने साथ रखने की शर्त पर पीड़िता से दो जोड़ी पायजेब,दो सोने के हार,दो जोड़ी सोने की झुमकी,दो जोड़ी मांग टीका,दो कमर पेटी,दो जोड़ी नथुनी भी हड़प ली जिनकी कीमत करीब पांच लाख रुपए होती है।युवती की इज़्ज़त,आबरू,लाखों नकदी व करीब पांच लाख के जेवर हड़पने के बाद आरोपी ने उसे अपने पास रखने से मना कर दिया और भगा दिया।पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर धारा 376,313,406 सहित एससीएसटी एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया है


Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
दि ग्राम टुडे न्यूज पोर्टल पर लाइव हैं अनिल कुमार दुबे "अंशु"
Image
पितृपक्ष के पावन अवसर पर पौधारोपण करें- अध्यक्ष डाँ रश्मि शुकला
Image
दि ग्राम टुडे न्यूज पोर्टल पर लाइव हैं रुड़की उत्तराखंड से एकता शर्मा
Image
दि ग्राम टुडे न्यूज पोर्टल पर लाइव हैं लखीमपुर से कवि गोविंद कुमार गुप्ता
Image