सन्त कबीर नगर: करणी सेना ने संजय राउत का पुतला फूंका


रमेश कुमार मध्देशिया


सन्त कबीर नगर। अभिनेत्री कंगना राणावत के ऑफिस को महाराष्ट्र सरकार के इशारे पर बीएमसी द्वारा तोड़फोड़ के विरोध में श्री राजपूत करणी सेना के सदस्यों व क्षत्रिय महासभा के तत्वावधान में बृहस्पतिवार को जिले पर विरोध प्रदर्शन किया एवं शिवसेना नेता संजय राउत का पुतला फूंका। प्रर्दशनकारियो ने महाराष्ट्र सरकार के विरोध में जमकर नारे लगाए और पुलिस अधीक्षक बृजेश सिंह को प्रार्थना पत्र भी दिया। करणी सेना के जिलाध्‍यक्ष डॉ संजय सिंह ने कहा कि संजय राउत ने कंगना रनौत के लिए बेहद अशिष्‍ट भाषा का इस्‍तेमाल किया है। इससे नारी जाति का अपमान हुआ है। सेना महिलाओं के ऐसे अपमान को बर्दाश्‍त नहीं करेगी। उन्‍होंने संजय राउत से कंगना के बारे में की गई आपत्तिजनक टिप्‍पणी पर तुरंत माफी मांगने की मांग की। मौके पर मुकेश सिंह जिलाध्यक्ष क्षत्रिय महासभा,वीरेंद्र सिंह,शुभम सिंह,रजत सिंह,रतन सिंह ,अंशुमान सिंह,पुनीत सिंह,देवांश सिंह,दुर्गेश सिंह,अंगद सिंह,सतेंद्र सिंह,समीर सिंह,पुनकेत, सुग्रीव आदि सेना के सदस्य व क्षत्रिय महासभा के लोग मौजूद रहे।यह बता दें कि बीएमसी ने कंगना के ऑफिस के निर्माण को अवैध बताते हुए मात्र 24 घंटे में दो नोटिस भेजकर तोड़ने में जुट गये, जिसके बाद कंगना के फैन एवं अन्य रानैतिक पार्टीयों ने महाराष्ट्र सरकार का विरोध शुरू कर दिया है।


Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
सफेद दूब-
Image
ठाकुर  की रखैल
Image
भोजपुरी भाषा अउर साहित्य के मनीषि बिमलेन्दु पाण्डेय जी के जन्मदिन के बहुते बधाई अउर शुभकामना
Image