राजीव गांधी जिला स्तरीय द्वितीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता

मैं युवा हूँ और मेरा भी एक सपना है , राजीव गांधी



तिकुनियां खीरी : उत्तर प्रदेश युवा कांग्रेस अध्य्क्ष ओमवीर यादव जी के निर्देशानुसार निघासन विधानसभा अध्य्क्ष मोहम्मद अय्यूब के नेतृत्व में छात्र-छात्राओं के रजिस्ट्रेशन घर-घर जाकर किये जा रहे हैं।


दो दिवसीय राजीव गांधी सामान्य ज्ञान परीक्षा 13 और 14 सितंबर को ऑनलाइन होगी। इस प्रतियोगिता में 16 से 22 साल के युवा भाग ले सकेंगे। 


निघासन विधान सभा अध्य्क्ष मोहम्मद अय्यूब ने बताया कि प्रतियोगिता की शुरुआत पिछले साल भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 75 वीं जयंती पर की गई थी, जिसमें पांच लाख बच्चों ने प्रतिभाग किया था। इस वर्ष भी प्रतियोगिता आयोजित कराई जा रही है, जिसमें करीब दो लाख बच्चे रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं। कोरोना संक्रमण काल को देखते हुए ऑनलाइन परीक्षा कराई जा रही है यह प्रतियोगिता 13 और 14 सितंबर को अपराह्न तीन से शाम सात बजे के बीच में होगी। इस दौरान 60 बहुविकल्पीय प्रश्नों का हल सिर्फ 30 मिनट में करना होगा। इस संबंध में डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू.युवाजोश.इन पर रजिस्टर किया जा सकता है। रजिस्ट्रेशन की कोई फीस नहीं है। प्रतियोगिता में जिला स्तर पर प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले युवाओं को  


लैपटॅॉप, मोबाइल और टैब दिया जाएगा। साथ ही सांत्वना पुरस्कार और ई प्रमाण पत्र दिए जाएंगे।


Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
सफेद दूब-
Image
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
भोजपुरी भाषा अउर साहित्य के मनीषि बिमलेन्दु पाण्डेय जी के जन्मदिन के बहुते बधाई अउर शुभकामना
Image
ठाकुर  की रखैल
Image