पुलिसकर्मियों की मदद से एस ओ ने बदल दिया थाने का स्वरूप

 पहले थाना समाधान दिवस पर चमकता नजर आएगा थाना



‌रमेश कुमार मद्धेशिया ‌‌


 धर्मसिंहवा/संत कबीर नगर। कहीं और नहीं जनपद संत कबीर नगर के धर्मसिंहवा थाने की सूरत यहां के पुलिसकर्मियों ने थानेदार के नेतृत्व में बदल डाली थाना अब चमचम आता हुआ नजर आ रहा है बताते चलें कि धर्मेंद्र कुमार तिवारी ने 24 जुलाई को धर्मसिंहवा थाने का चार्ज लिया, अच्छी पुलिसिंग व ताबड़तोड़ छापेमारी कर तमाम निरोधात्मक कार्यवाही के साथ-साथ थाना परिसर में साफ सफाई एवं सुंदरीकरण किए जाने को लेकर काम शुरू किया थानाध्यक्ष के सहयोग में तैनात पुलिसकर्मी मोती चंद यादव, राजनाथ यादव, चंदन तथा थाने के ड्राइवर आदि ने अपनी ड्यूटी के साथ-साथ बैरक की सफाई, परिसर के चारों तरफ जमे हुए झाड़ को साफ करवाने का काम किया। परिसर में मौजूद पोखरे की भी सफाई करवाई गई। जगह जगह जनता के अधिकार थाने के प्रचलित अपराधियों की सूची, महिला संरक्षण एवं घरेलू हिंसा से संबंधित उपचार हेतु बोर्ड लगवाए गए हैं। थाना कार्यालय प्रभारी निरीक्षक कक्ष आगंतुक कक्ष सहित थाना परिसर में स्थित शौचालयों की साफ-सफाई कराई गई ।शुक्रवार को थाना का मुख्य गेट का रंगाई पुताई करा कर उस पर सुंदर अक्षरों में आदर्श थाना परिसर की लिखावट की गई है। पुलिसकर्मियों ने इन सब कार्यों के पीछे थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार तिवारी का कुशल नेतृत्व होना बताया है।


Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
दि ग्राम टुडे न्यूज पोर्टल पर लाइव हैं अनिल कुमार दुबे "अंशु"
Image
दि ग्राम टुडे न्यूज पोर्टल पर लाइव हैं रुड़की उत्तराखंड से एकता शर्मा
Image
पितृपक्ष के पावन अवसर पर पौधारोपण करें- अध्यक्ष डाँ रश्मि शुकला
Image
दि ग्राम टुडे न्यूज पोर्टल पर लाइव हैं लखीमपुर से कवि गोविंद कुमार गुप्ता
Image