पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी के निर्देशन में पुलिस लाइन में  अपराध गोष्ठी/सैनिक सम्मेलन का आयोजन 

 



 ब्यूरो चीफ सिद्धार्थ श्रीवास्तव अंबेडकर नगर 


अम्बेडकर नगर जिले में आज दिनाँक 08/09/2020 को पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी द्वारा पुलिस लाइन अम्बेडकरनगर में अपराध गोष्ठी/सैनिक सम्मेलन का आयोजन किया गया। सभी थानों से आये हुए पुरुष/महिला आरक्षियों की समस्या सुनकर समस्याओं के तत्काल निस्तारण हेतु सम्बंधित को निर्देशित किया गया। 


अपराध गोष्ठि के दौरान अपराध-समीक्षा करते हुए टॉप-10 अपराधियों,सक्रिय अपराधियों,महिला सम्बन्धी अपराधों में वांछित अपराधियों पर कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।


कोरोना महामारी से बचाव सम्बंधित आवश्यक सुझाव/दिशा-निर्देश दिए गए ।


गोष्ठी के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक अवनीश कुमार मिश्र एवं समस्त क्षेत्राधिकारीगण/प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष मौजूद रहे।


अपराध-गोष्ठी के मुख्य बिन्दु निम्नवत हैं


 


माह अगस्त में लंबित व निस्तारित विवेचनायें ।


माह अगस्त व वर्ष में की गयी निरोधात्मक कार्यवाही।


डीजी परिपत्र-27/20 के अनुसार चिन्हित चुनाव व भूमि विवाद का चिन्हांकन/कार्यवाही व रजिस्टर का सत्यापन।


अपर पुलिस महानिदेशक कानून व व्यवस्था द्वारा दिनाँक 16-08-2020 से चलाये जा रहे 06 बिन्दुओं पर कार्यवाही की समीक्षा।


नवीन बीट पुलिसिंग की समीक्षा।


06- 14(1) गैंगेस्टर की कार्यवाही।


दिनाँक- 01.01.2019 से जमानत पर छूटे अपराधियों का सत्यापन व डोजियर।


राज्य अपराध अभिलेख ब्यूरो द्वारा निर्धारित अपराधों का नया डोजियर प्रेरण।


अपर पुलिस महानिदेशक,लखनऊ जोन,लखनऊ द्वारा निर्धारित 08 बिन्दुओं पर कार्यवाही पर समीक्षा।


लॉकडाउन उलंघन के संबंध में कई गयी कार्यवाही पर समीक्षा।


लम्बित एसआर व एसआर के वांछित अपराधी।


Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
दि ग्राम टुडे न्यूज पोर्टल पर लाइव हैं अनिल कुमार दुबे "अंशु"
Image
दि ग्राम टुडे न्यूज पोर्टल पर लाइव हैं रुड़की उत्तराखंड से एकता शर्मा
Image
पितृपक्ष के पावन अवसर पर पौधारोपण करें- अध्यक्ष डाँ रश्मि शुकला
Image
दि ग्राम टुडे न्यूज पोर्टल पर लाइव हैं लखीमपुर से कवि गोविंद कुमार गुप्ता
Image