प्रेम का महत्व

 


राह निराली प्रेम की,अलग अनूठी रीति


शांत भाव मन दुख सहे,छूटै नहीं प्रीति।


 


प्रेम हुए मन बावरा , जुदा निराले भाव


देता ही हरदम रहा,होता नहीं अभाव।


 


मन के भाव छिपे नहीं, जाने सब बिन बोल


जाति,धर्म देखत नहीं,प्रेम का भूगोल।


 


मरण काल में भी मिले,प्रेम सुनहली धूप


जीवन तरु लहलहा उठे,खिले प्रेम का रूप।


 


प्रेम सुधा जिसने चखी,नहीं पड़े कमजोर


विषम हवाओं में खड़ा,चले न कोई ज़ोर।


 


प्रीतम और प्रिय एक हो,ऐसे बने उदार


प्रेम ईश का दिया हुआ,है अनुपम उपहार।


 


प्रेम रंग मन पर चढ़े,भूले सब संसार


सबमें प्रिय ही दिखता,मन में हो गर प्यार।


 


शकुंतला मित्तल


स्वरचित मौलिक


Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
दि ग्राम टुडे न्यूज पोर्टल पर लाइव हैं अनिल कुमार दुबे "अंशु"
Image
दि ग्राम टुडे न्यूज पोर्टल पर लाइव हैं रुड़की उत्तराखंड से एकता शर्मा
Image
पितृपक्ष के पावन अवसर पर पौधारोपण करें- अध्यक्ष डाँ रश्मि शुकला
Image
दि ग्राम टुडे न्यूज पोर्टल पर लाइव हैं लखीमपुर से कवि गोविंद कुमार गुप्ता
Image